Ferozepur News

जेनेसिस डेंटल कॉलेज एवं अस्पताल ने फिरोजपुर के शांति विद्या मंदिर स्कूल में दांतों का चेकअप कैंप लगाया गया

जेनेसिस डेंटल कॉलेज एवं अस्पताल ने फिरोजपुर के शांति विद्या मंदिर स्कूल में दांतों का चेकअप कैंप लगाया गया

जेनेसिस डेंटल कॉलेज एवं अस्पताल ने फिरोजपुर के शांति विद्या मंदिर स्कूल में दांतों का चेकअप कैंप लगाया गया

फिरोजपुर, अगस्त 5, 2023: जेनेसिस डेंटल कॉलेज एवं अस्पताल ने फिरोजपुर के शांति विद्या मंदिर स्कूल में दांतों का चेकअप कैंप लगाया गया। कैंप में डॉ. सुकीरत कौर, डॉ आनंद, डॉ हिमानी, मेघा, शिवांगी, तनुज, हरनूर, निकिता, तानवी, वाणी अदिति, रणजीत सिंह, मनजीत सिंह की टीम ने स्कूल के करीब 350 से अधिक बच्चों के दांतों की जांच की गई। जांच के दौरान डॉ. सुकीरत, डॉ आनंद व डॉ हिमानी ने दांतों की सही तरीके से जांच की तथा बच्चों को ब्रश करने का सही तरीके सहित दांतों से संबंधित अन्य प्रकार की जानकारी भी प्रदान की। उन्होंने किस प्रकार दांतों की देखभाल रखनी चाहिए तथा खराब दांत बहुत सी बीमारियों का कारण बनते हैं के बारे में बताया। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल श्री मति रजनी मड़ाहर ने बच्चों के समग्र विकास मे शारीरिक विकास अत्यंत जरूरी होता है। आज कल बच्चे जंक फूड ज्यादा खाने से केविटी का खतरा बना रहता है। इसे देखते हुए आज के युग में इस प्रकार के शिविर का आयोजन आवश्यक हो जाता है। प्रिसिपल ने कहा कि जिस प्रकार हम अपने शरीर के बाकी अंगों की जांच करवाते हैं। उसी प्रकार हमारे दांतों को भी नियमित अंतराल पर दंत चिकित्सक द्वारा दिखाना चाहिए और समय-समय पर अपने दांतों की जांच करवानी चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button