विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने एक विशेष धर्म के नुमाईंदों द्वारा की जाने वाली धार्मिक सभा के संबध में प्रैस कान्फ्रैंस की
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने एक विशेष धर्म के नुमाईंदों द्वारा की जाने वाली धार्मिक सभा के संबध में प्रैस कान्फ्रैंस की
-जिला पुलिस प्रशासन व सिविल प्रशासन ने होने वाली सभा पर कड़ी निगरानी रखने का विश्वास दिलाया-पंड़ित करण त्रिपाठी
फिरोजपुर 11 जुलाई, 2024: : एक विशेष धर्म द्वारा आज होने वाली धार्मिक सभा को लेकर पिछले कई दिनों से हिंदू संगठनों में भारी रोष था,जिसपर आज विराम लगाते हुए जिला पुलिस प्रशासन व सिविल प्रशासन द्वारा हिंदू संगठनों विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के नुमाईंदों को विश्वास दिलाया कि धार्मिक सभा पर विशे्ष निगरानी रखी जाएगी और किसी भी संगठन को दूसरे धर्म के लोगों को गुमराह कर धर्मातरण करने की इजाजत नही दी जाएगी। इस संबध में आज विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा एक प्रैस कान्फ्रैंस की गई।
प्रैस कान्फ्रैंस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए पंडित करण त्रिपाठी ने कहा कि हम सभी धर्मो का आदर व सम्मान करते हैं,लेकिन हमे अंदेशा था कि एक विशेष धर्म के नुमाईंदों द्वारा धार्मिक सभा की जा रही है,जिसमे गरीब जनता को गुमराह कर व पैसे आदि का लालच देकर धर्मातरण किया जाएगा,जिसको लेकर बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद में भारी रोष था,जिस संबध में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के नुमाईंदों ने डी सी फिरोजपुर व एस एस पी फिरोजपुर को ज्ञापन भी सोंपा था,हिंदू संगठनों के ज्ञापन का कड़ा संज्ञान लेते हुए पुलिस प्रशासन व सिविल प्रशासन ने विश्वास दिलाया कि विशेष धर्म के नुमाईंदों द्वारा की जाने वाली धार्मिक सभा में किसी भी दूसरे धर्म की भावनाओं को आहत नही किया जाएगा।
प्रैस कान्फ्रैंस में मौजूद हिंदब नेता पंडित करण त्रिपाठी,हरीष गोयल आदि ने प्रैस के जरिए सिविल व पुलिस प्रशासन का धन्यवाद करते हुए कहा कि हम जिला प्रशासन का धन्यवाल करते हैं कि उन्होने बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं की भावनाओं को समझते हुए धार्मिक सभा करने वाले विशेष धर्म के नुमाईंदों तक हमारी बात पहुंचाई। इस अवसर पर पंडित करण त्रिपाठी ,हरीश गोयल,नरेश गोयल, कैलाश शर्मा, सुरजीत पासी, राहुल धवन, भीम , रूप लाल, हरीश पाठक, विजय आनंद व अन्य गणमान्य मौजूद थे ।