Ferozepur News

डीसीएम इंटरनैशनल में वेव्स राईजिंग भारत थीम पर वार्षिक पारितोषिक समारोह का आयोजन

विद्यार्थियो द्वारा देश की तरक्की और उत्थान की गाथा को कार्यक्रम के माध्यम से किया पेश

डीसीएम इंटरनैशनल में वेव्स राईजिंग भारत थीम पर वार्षिक पारितोषिक समारोह का आयोजन

डीसीएम इंटरनैशनल में वेव्स राईजिंग भारत थीम पर वार्षिक पारितोषिक समारोह का आयोजन
-विद्यार्थियो द्वारा देश की तरक्की और उत्थान की गाथा को कार्यक्रम के माध्यम से किया पेश –
फिरोजपुर, 17 नवंबर, 2024 : डीसी मॉडल इंटरनैशनल स्कूल में वेव्स राईजिंग भारत थीम पर वार्षिक पारितोषिक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियो द्वारा देश में हर क्षेत्र में हो रही तरक्की और उत्थान को हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम के माध्यम से पेश कर सभी का समां बांधा। स्कूल के मान स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में एसएसपी प्रिजन सतनाम सिंह, एक्सईएन गगनदीप बतरा ने विशेषातिथि के तौर पर हिस्सा लिया, जबकि उनके साथ रैडक्रास सचिव अशोक बहल, डी.आर गोयल, डा. विकास अरोड़ा, एडवोकेट पंडित सतीश शर्मा, एडवोकेट अश्वनी शर्मा, एडवोकेट करण पुगल, एडवोकेट आशीष शर्मा, डा. के.सी अरोड़ा, विजय सतीजा, पार्षद ऋषि शर्मा विशेष रूप से पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीसीएम ग्रुप के सीईओ डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने की।

डीसीएम इंटरनैशनल में वेव्स राईजिंग भारत थीम पर वार्षिक पारितोषिक समारोह का आयोजन
हैडमिस्ट्रेस अर्चना द्वारा सभी अतिथियो का स्वागत किया, जिसके बाद अतिथियो द्वारा दीप प्रवज्जलित की रस्म अदा की।
प्रिंसिपल अनुराधा चंदेल द्वारा वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी गई। उन्होंने स्कूल की शैक्षणिक सहित खेल, एटीएल व अन्य गतिविधियो में उपलब्धियो के बारे में सभी को विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि विश्व स्तरीय सुविधाओ से लैस स्कूल में विद्यार्थियो को वह तमाम सहूलियते प्रदान की जा रही है, जिनकी वर्तमान के साथ-साथ भविष्य में जरूरत है।
समारोह में कक्षा चौथी से बाहरवी के विद्यार्थियो द्वारा अपनी प्रतिभा के रंग बिखेरे। गणेश वंदना के साथ आरम्भ हुए कार्यक्रम में विद्यार्थियो ने राईजिंग इंडिया ये देश बदल रहा है, देश मेरा रंगीला, गोल्डन गलोरी सपोर्टस व अचीवमेंट्स, इंडिया स्पेस ओडैसी साइंस एंड टैक्नोलॉजी चन्द्रयान की खुशी को नृत्य के माध्यम से पेश कर सभी का दिल जीत दिया। विद्यार्थियो द्वारा विभिन्न गीतो पर सभ्याचार को पेश किया गया। अंत में पंजाबी लोकनाच भांगड़ा ने सभी का मनमोहा व पूरा पंडाला तालियो की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा।
वार्षिक पारितोषिक समारोह के दौरान अतिर्थियो द्वारा पूरे वर्ष में होने खेल, शिक्षा, विज्ञान के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियो को रस्किन बोंड, रामानुजन, कम्यूनिटी चैम्पियन, विजकिड्, शाईनिंग स्टॉर, गुड़ समैरिटन, यंग-पिकासो, शत फीसदी अटैंडेंस सहित स्पैशल अचीवमेंट अवार्ड देकर नवाजा गया।
वीपी अकैडमिक्स राजेश बेरी ने सभी अतिथियो, अभिभावको सहित विद्यार्थियो का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर जरनल मैनेजर मनरीत सिंह, डीजीएम गगनदीप कौर, डीजीएम सुनील राही, वीपी सीनियर सैकेंडरी मधु चोपड़ा, एवीपी एलीमैंट्री राबिया बजाज सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button