Ferozepur News
डीसीएम ग्रुप ऑफ़ स्कूल्ज द्वारा शहीद भगत सिंह की 116वे जन्मदिवस पर साइकिल रैली का आयोजन
डीसीएम ग्रुप ऑफ़ स्कूल्ज द्वारा शहीद भगत सिंह की 116वे जन्मदिवस पर साइकिल रैली का आयोजन
फिरोजपुर , सितम्बर 28 : डीसीएम ग्रुप ऑफ़ स्कूल्ज द्वारा शहीद भगत सिंह की 116वे जन्मदिवस के अवसर पर जिला प्रशासन व विभिन्न एनजीओ के सहयोग से एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया जिसमे सैंकड़ों की संख्या में युवकों व शहर के गणमान्य जनों ने भाग लिया| सारागढ़ी गुरद्वारा साहिब से शुरू हुई इस साइकिल रैली को झंडा दिखाने की रस्म जिला व सेशन जज विरिंदर अग्रवाल व डिप्टी कमिश्नर फिरोजपुर राजेश धीमान के साथ डीसीएम ग्रुप ऑफ़ स्कूल्ज के सीईओ डॉ अनिरुद्ध गुप्ता द्वारा की गई |
इस रैली में डिप्टी कमिश्नर राजेश धीमान ने खुद शामिल होकर सभी साइकिल सवारों की हौसला अफजाई की और कहा कि हमें शहीदों की कुर्बानियों को हमेशा याद रखना चाहिए व उनके बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए | उन्होंने कहा कि आज के दौर में शहीद भगत सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि युवा ना सिर्फ खुद नशे से दूर रहे अपितु अन्य जनों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें।
सीईओ डॉ अनिरुद्ध गुप्ता ने कि हर साल की तरह इस साल भी फिरोजपुर साइकिलिंग एसोसिएशन, मयंक फाउंडेशन, रोटरी क्लब फिरोजपुर कैंट, व्हील-ओ -सिटी व हुसैनीवाला राइडर्स के साइकिलिस्ट व डीसीएम ग्रुप के एनसीसी के विद्यार्थयों व स्टाफ मेंबर्स ने खुले दिल से भाग लिया व शहीदों को हुसैनीवाला में स्थित उनकी समाधि पर जाकर श्रद्धा के फूल अर्पित किये |
इस अवसर पर सेक्रेटरी रेड क्रॉस अशोक बहल , डायरेक्टर एडमिन मंजीत सिंह ढिल्लों, प्रिंसिपल राजेश चंदेल, डिप्टी प्रिंसिपल मनीष बांगा, सजल भट्टाचार्जी, डॉ सेलिन, विपुल नारंग, कमल शर्मा , सोहन सिंह सोढ़ी, अमन शर्मा अमित मनचंदा, सुनील गखड़, जसपाल सिंह, सोनू व अन्य मौजूद थे |