डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल में मनाई रविन्द्रनाथ टैगोर की जयंती, विद्यार्थियो को दिखाई प्रेरणादायक डॉक्यूमैंट्री
डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल में मनाई रविन्द्रनाथ टैगोर की जयंती, विद्यार्थियो को दिखाई प्रेरणादायक डॉक्यूमैंट्री
फिरोजपुर, 9 मई, 2023: राष्ट्रीय गान जन-गण-मन के लेखक रविन्द्रनाथ टैगोर की जयंती के उपलक्ष्य में डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल में कक्षा तीसरी के विद्यार्थियो के मध्य भाषण और स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता करवाई गई। स्कूल में ट्रिब्यूट टू गुरूदेव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियो को टैगोर के जीवन के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
प्रिंसिपल सोमेश चन्द्र मिश्रा ने बताया कि स्कूल में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि रविन्द्रनाथ टैगोर ने बंगाली साहित्य व बांगाली म्यूजिक को नई दिशा दी थी। उन्होंने इंडियन आर्ट को उजागर किया। उन्होंने कहा कि टैगोर की कविताए, नॉवल, स्टोरी, प्रस्ताव विश्व भर में विख्यात है। वह मल्टीफेसिटिड जीनियस थे। इस अवसर पर डिप्टी प्रिंसिपल मधु गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।