हरीश लारोइया की याद में नेत्र जांच व आप्रेशन कैंप का आयोजन, 226 मरीजो की ओपीडी हुई
फिरोजपुर फाऊंडेशन के सदस्यो ने कैंप में किया सहयोग, मरीजो को नि:शुल्क भेंट की दवाईया
हरीश लारोइया की याद में नेत्र जांच व आप्रेशन कैंप का आयोजन, 226 मरीजो की ओपीडी हुई
-फिरोजपुर फाऊंडेशन के सदस्यो ने कैंप में किया सहयोग, मरीजो को नि:शुल्क भेंट की दवाईया-
फिरोजपुर, 23.4.2023: समाजसेवी हरीश चन्द्र लारोइया की याद में छावनी के राम बाग स्थित ऋषभ देव मैमोरियल आई अस्पताल में आंखो का चैकअप व आप्रेशन कैंप आयोजित किया गया, जिसमें डॉक्टरो द्वारा मरीजो का तसल्लीबख्श उपचार करने के अलावा उन्हें नि:शुल्क दवाईया भेंट की गई। जिन मरीजो को मोतिया था, उन्हें आप्रेशन के लिए चयनित किया गया। लारोइया परिवार के सदस्यो शैलेन्द्र शैली, शशि, पूजा, रेखा, आदित्या, सोनिया कक्कड़ द्वारा ज्योति प्रवज्जलित कर भगवान से सभी मरीजो के स्वास्थ्य की कामना करते हुए शिविर शुरू करवाया।
फिरोजपुर फाऊंडेशन के सहयोग से लगाए इस कैंप में शैलेन्द्र शैली ने बताया कि शिविर में 226 मरीजो की ओपीड़ी की गई। जिन मरीजो की आंखो की रोशनी कम थी, उन्हें दवाईयो भेंट करने के अलावा मोतिया वाले मरीजो का चयन किया गया, जिनका आप्रेशन करवाने के अलावा ऐनके वितरित की जाएगाी।
शैली ने बताया कि उनके पिता हरीश चन्द्र लारोइया समाजसेवा में अगृणिय रहते थे और जिनकी आंखो की रोशनी कम होती थी, ऐसे लोगो के लिए वह खूब सहयोग करते थे। उनके निधन के पश्चात उनके बताए मार्ग का अनुसरण करते हुए उनकी याद में यह कैंप आयोजित किया गया है।
इस अवसर पर जिम्मी कक्कड़, हरीश गोयल, सुनील अरोड़ा, विशाल सेठी, अमन चावला, विकास पासी, मनीश सचदेवा, दीपक कुमार, रतन ङ्क्षसह सैणी, सतिन्द्रजीत ङ्क्षसह, तरूण चानना, कुनाल सेठी, कुलदीप शर्मा, राजेन्द्र ओबराय, अजय अरोड़ा, विकास धीर, ऋशु चावला सहित अन्य उपस्थित थे।