बीएसएफ 136 बटालियन के रेजिंग दिवस पर दास एंड ब्राऊन के विद्यार्थियो ने पेश किए देश भक्ति के तराने
ब्राऊनियन बैंड, गीत, लाइव पेंटिंग, भांगड़ा ने बढ़ाया सीमा पर तैनात जवानो का हौंसला-
बीएसएफ 136 बटालियन के रेजिंग दिवस पर दास एंड ब्राऊन के विद्यार्थियो ने पेश किए देश भक्ति के तराने
-ब्राऊनियन बैंड, गीत, लाइव पेंटिंग, भांगड़ा ने बढ़ाया सीमा पर तैनात जवानो का हौंसला-
फिरोजपुर, 31 जनवरी, 2021: सीमा सुरक्षा बल की 136 बटालियन के 30वें रेजिंग डे के उपलक्ष्य में दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने देशभक्ति की रंगारंग प्रस्तुति देकर सीमा पर तैनात जवानो व उनके परिजनो में राष्ट्र भक्ति का जोश भरा। केएमएस वाला में आयोजित कार्यक्रम में बीएसएफ अधिकारियों कमांडेंट उदय प्रताप चौहान, सैकेंड इन कमांड बिरेन्द्र कुमार, सैकेंड इन कमांड अमरजीत सिंह, असिस्टैंट कमांडैंट एन.आर. भार्गव, असिस्टैंट कमांडैंट गुरप्रीत सिंह के अलावा जवानो व उनके परिजनो ने हिस्सा लिया था। जिसमें दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से सभी का समां बांधा।
वीपी एडमिन डा. सैलिन ने बताया कि स्कूल के ब्राऊनियन बैंड द्वारा मधुर धुन के माध्यम से सभी को भाव-विभोर किया तो वहीं
विद्यार्थियों द्वारा भांगड़ा, जय हो गीत पर नृत्य पेश करने के अलावा, देश भक्ति के गीत सुनाए। ड्राइंग अध्यापको द्वारा मंच से राष्ट्रीय ध्वज सहित जवानो का हौंसला बढ़ाते हुए लाइव पेंटिंग बनाई गई।
विद्यार्थियों द्वारा पेश की गई प्रस्तुतियो ने खूब तालिया बटौरी और सभी ने सराहना की। कमांडैंट उदय प्रताप ने कहा कि वाकई दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने 136 बटालियन के रेजिंग डे पर उनके कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए और जवानो को देश भक्ति की लय की बांधे रखा।
डा. सैलिन ने कहा कि स्कूल में विद्यार्थियों को शिक्षा के अलावा देशभक्ति का पाठ भी पढ़ाया जाता है। उन्होंने कहा कि स्कूल में एनसीसी की 13 बटालियन है। शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल में विद्यार्थियों को विश्वस्तरीय शिक्षा मुहैया करवाई जा रही है और देश-विदेश के अध्यापक सीमावर्ती क्षेत्र में आकर विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्रदान कर रहे है।