Ferozepur News

शांति विद्या मंदिर में 12वीं के छात्रों की *ब्लेसिंग सेरेमनी की गई

शांति विद्या मंदिर में 12वीं के छात्रों की *ब्लेसिंग सेरेमनी की गई

शांति विद्या मंदिर में 12वीं के छात्रों की *ब्लेसिंग सेरेमनी की गई

फ़िरोज़पुर, फरवरी 11, 2025: शांति विद्या मंदिर में कक्षा 12वीं के छात्रों की वार्षिक परीक्षाएं नजदीक आने के उपलक्ष्य में स्कूल में ब्लेसिंग सेरेमनी की गई जिसमें स्कूल के सचिव श्री अशोक गर्ग जी, डायरेक्टर एजुकेशन मिस्टर मोहित गर्ग, एजूकेशनल एडवाइस मिसेज इतिका गर्ग एवं प्रिंसिपल श्रीमती रजनी माडाहर उपस्थित हुए।

सेरेमनी का शुभारंभ विद्या की देवी मां सरस्वती के समक्ष ज्योति प्रज्वलित करके किया गया। इसमें स्कूल की कक्षा 12वीं के छात्रों ने अपनी कक्षा एवं स्कूल की गतिविधियों से सबको अवगत कराया और अपनी इस स्कूल में बचपन से अब तक के सभी अनुभवों को सांझा किया। इसमें छात्रों ने डांस, कविता और भांगड़ा भी किया। स्कूल के अध्यापक सरदार दविंदर सिंह ने छात्रों के जीवन से संबंधित स्वयंलिखित कविता कही और अध्यापिका श्रीमती हरप्रीत कौर में अपनी कविता के माध्यम से छात्रों को आने वाले जीवन की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर श्री अशोक गर्ग जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सर्वप्रथम छात्रों को उनकी परीक्षाओं में सफलता के लिए और आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और अपने जीवन के अनुभव सांझे किए। इसके साथ ही छात्रों को उनके एडमिट कार्ड और आशीर्वाद के रूप में उपहार दिए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया।

स्कूल की मैनेजिंग कमेटी द्वारा छात्रों एवं समस्त स्टाफ के लिए लंच की भी व्यवस्था की गई थी। सभी छात्रों ने इस सेरेमनी का आनंद उठाया और अपने अध्यापकों को उनके मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button