फिरोजपुर यंग अचीवर्स अवार्ड 2025 का डीसी ने किया पोस्टर रिलीज
-नामांकण दर्ज करवाने वाले 10 से 18 वर्ष के विद्यार्थियो को मिलेगा अवार्ड, फिरोजपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा करवाया जा रहा है कार्यक्रम-
फिरोजपुर यंग अचीवर्स अवार्ड 2025 का डीसी ने किया पोस्टर रिलीज
-नामांकण दर्ज करवाने वाले 10 से 18 वर्ष के विद्यार्थियो को मिलेगा अवार्ड, फिरोजपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा करवाया जा रहा है कार्यक्रम-
फिरोजपुर, 9 दिसम्बर, 2024
फिरोजपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा क्षेत्र की विभिन्न संस्थाओ के सहयोग से फिरोजपुर यंग अचीवर्स अवार्ड 2025 का आयोजन किया जा रहा है। जिसका डिप्टी कमिश्नर दीपशिखा शर्मा द्वारा डीसी कार्यालय में विधिवत एक पोस्टर भी रिलीज किया गया।
रैडक्रास सचिव अशोक बहल ने बताया कि इस अवार्ड के लिए स्पोर्टस चैम्पियन, अकैमिक्स एक्सीलैंस, प्रफोर्मिंग आर्टस, क्रिएटिव आर्ट, कम्यूनिटी हीरोस, टैक्नोलॉजी एंड इनोवेशन कैटागिरी में अंडर- 10, 12, 14, 18 तक के छात्र, युवक-युवतियां 7 जनवरी तक नामांकण कर सकते है। इस अवार्ड सैरेमनी में फिरोजपुर ऑफ कॉमर्स के अलावा भारत विकास परिषद, कबीरा फाऊँडेशन तथा मयंक फांऊंडेशन द्वारा अहम सहयोग दिया जा रहा है।
स्तुति ने बताया कि इस अवार्ड के लिए एक गूगल फार्म बनाया गया है, जिसमें विभिन्न क्षेत्रो में आगे रहने वाले प्रतिभागी फार्म भरकर अपलोड कर सकते है और ऐसे नए युवाओ को एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अवार्ड सैरेमनी के माध्यम से अवार्ड अचीवर्स को नई दिशा मिलने के अलावा प्रोत्साहन मिलेगा।
डीसी दीपशिखा शर्मा ने कहा कि यह एक अच्छा प्रयास है और इसमें युवाओ को आगे आने का सुअवसर प्रदान होगा। उन्होंने कहा कि निजी सहित सरकारी स्कूलो के विद्यार्थी जिन्होंने उपरोक्त श्रेणियो में कोई विशेषता हासिल की है, उन्हें सम्मानित किया जाएगा और इससे उनकी हौंसल अफजाई के अलावा आगे बढऩे की भावना पैदा होगाी। उन्होंने सभी को इस अवार्ड सैरेमनी की शुभकामनाए भी दी है।
इस अवसर पर रैडक्रास सचिव अशोक बहल, भारत विकास परिषद की सिटी इकाई से शिवेन्द्र मच्छराल, पूर्व डीईओ नरेश कुमार मनजीत ङ्क्षसह ढिल्लो, प्रिंसिपल अनुराधा चंदेल, स्तुति, गगनदीप कौर, सौरभ, कविता शर्मा, एन.के छाबड़ा सहित अन्य उपस्थित थे।