डीसी मॉडल के विद्यार्थियो का सरकारी मैडिकल कॉलेजो में पढ़ाई करने का हुआ चयन
डीसी मॉडल के विद्यार्थियो का सरकारी मैडिकल कॉलेजो में पढ़ाई करने का हुआ चयन
फिरोजपुर, 31 अगस्त, 2024
नैशनल इलीजिबिल्टी कम-एंट्रैंस टैस्ट -नीट- में ऑल इंडिया में बढिय़ा रैंक हासिल कर करने वाले डीसी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियो को सरकारी मैडिकल कॉलेजो में दाखिला लेने का सुअवसर प्रदान हुआ र्है। वाइस प्रिंसिपल सीनियर सैकेंडरी अजय मित्तल ने बताया कि बाबा फरीद यूूनिवर्सिटी मैडिकल द्वारा पहली काऊंसलिंग में डीसीएम से पास कर चुके ज्यादातर विद्यार्थियो की अच्छी रैंकिंग के कारण उन्हें देश के बड़े सरकारी कॉलेजो में डॉक्टर की पढ़ाई करने के लिए चयन हो गया है। उन्होंने बताया कि सरकारी कॉलेजो में चयन वालो में आयूष, ऐरा राज खोसल, अर्शनूर सिंह रंधावा, देवांगी, हर्शप्रताप यादव, सानिया ग्रोवर, स्वयं, रिया बांसल, कृष्णा चोपड़ा, आर्यन गोयल, सरगुण कंबोज, गुनीत कौर, भव्य पाल, दीपाली शामिल है।
उन्होंने बताया कि स्कूल कें मैडिकल ग्रुप के छात्रो को सुयोगय अध्यापको द्वारा ऐसी शिक्षा करवाई जाती है, जोकि उनके भविष्य में भी लाभदायी साबित होती है। उन्होंने बताया कि जिले में डीसी मॉडल के विद्यार्थियोने सबसे बड़ी संख्या मेंं नीट की परीक्षा पास की थी।
प्रिंसिपल याचना चावला, डिप्टी प्रिंसिपल मनीश बांगा, हैड मिस्ट्रेस ऋतिका सोनी ने विद्यार्थियो को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।