अनिल बागी अस्पताल ने प्रैस क्लब फिरोजपुर में लगाया फ्री मैडीकल चैकअप कैंप।
50 से अधिक मरीजों ने कराया चैकअप,बी.पी,शूगर व ई.सी.जी टैस्ट किए गए बिलकुल फ्री।
अनिल बागी अस्पताल ने प्रैस क्लब फिरोजपुर में लगाया फ्री मैडीकल चैकअप कैंप।
50 से अधिक मरीजों ने कराया चैकअप,बी.पी,शूगर व ई.सी.जी टैस्ट किए गए बिलकुल फ्री।
फिरोजपुर 25 मई: अनिल बागी अस्पताल प्रैस क्लब फिरोजपुर के सहयोग से प्रैस क्लब के प्रागण में फ्री मैडीकल चैकअप कैंप लगाया । जानकारी देते हुए प्रैस क्लब फिरोजपुर के प्रधान कमल मल्होत्र ने बताया कि डा. अनिल बागी अस्पताल फिरोजपुर, प्रैस क्लब फिरोजपुर के सहयोग से प्रैस क्लब फिरोजपुर में ो फ्री मैडीकल चैकअप कैंप लगाया गया । कमल मल्होत्र ने बताया कि कैंप में एक्स सलाहकार लीवर ट्रांसप्लांटएंड सर्जीकल गैस्ट्रो सर गंगाराम अस्पताल नई दिल्ली एम.बी.बी.एस,एम.एस डा. अरशीद इकबाल कादरी व एम.बी.बी. एस,डी.एन.बी मैडीसन डा. निताशा कालड़ा व डाक्टर दीपक ने आए हुए मरीजों का पेट, जिगर के रोगों , शूगर व गुर्दे के रोगों का का चैकअप कर मरीजों को अस्पताल की और से फ्री दवाईयां भी दी व ब्लड प्रैशर,शूगर व ई.सी.जी आदि के टैस्ट बिलकुल मुफ्त किए । कैंप में 50 से उपर मरीजों का चैकअप किया गया ।
पत्रकारों को जानकारी देते हुए अनिल बागी अस्पताल के सुशील कुमार ने बताया कि । अनिल बागी अस्पताल फिरोजपुर जैसे सरहदी जिले के लिए एर वरदान साबित हो रहा है। उन्होने बताया कि जिस इलाज के लिए फिरोजपुर वासियों को लुधियाना व चणडीगड़ जाना पड़ता था,आज वो सारी मैडीकल सुविधाएं अनिल बागी अस्पताल में उपलब्ध हैं । उन्होने बताया कि अनिल बागी अस्पताल में आदुनिक तकनीक व माहिर डाक्टरों की टीम द्वार मरीजों का ईलाज किया जाता है। इस अवसर पर क्लब द्वारा कैंप में आए डाक्टरों को सम्मानित किया गया।
अंत में क्लब के प्रधान ने अनिल बागी अस्पताल के डाक्टों व अन्य स्टाफ का धन्यवाद किया । इस अवसर पर क्लब की जनरल बॉडी के पदाधिकारी चेयरमैन राजेश मेहता(बॉबी)महासचिव अक्षय गल्होत्र कैशियर विनय हांडा,सीनियर वाईस प्रधान राजीव कुमार रिंकू वाही,वाईस चेयरमैन नारायण धमीजा , वाईस प्रधान व प्रैस सचिव विकास वर्मा मुख्य सलाहकार विजय कक्कड़ व आफिस सैकेट्री रोहित कुमार व जुआंईट सचिव विक्की बजाज के अलावा क्लब के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।