उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के काँगड़ा घाटी (नैरो गेज) में रेल उपयोगकर्ताओं की सुविधा के लिए दिनांक 28 दिसम्बर, 2023 से 4 जोड़ी रेलगाड़ियों का परिचालन पुनः बहाल
उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के काँगड़ा घाटी (नैरो गेज) में रेल उपयोगकर्ताओं की सुविधा के लिए दिनांक 28 दिसम्बर, 2023 से 4 जोड़ी रेलगाड़ियों का परिचालन पुनः बहाल
फिरोजपुर, 27.12.2023: सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने बैजनाथ पपरोला और काँगड़ा रेलवे स्टेशनों के बीच दो जोड़ी रेलगाड़ियों तथा बैजनाथ पपरोला और जोगिंदरनगर रेलवे स्टेशनों के बीच दो जोड़ी रेलगाड़ियों का परिचालन दिनांक 28 दिसम्बर, 2023 से पुनः बहाल की जा रही है। इन रेलगाड़ियों को निम्नानुसार चलाया जाएगा:-
रेलगाड़ी संख्या 04700 बैजनाथ पपरोला से सुबह 6 बजे चलकर सुबह 08:15 बजे काँगड़ा पहुँचेगी और वापसी में रेलगाड़ी संख्या 04699 काँगड़ा से सुबह 9:30 बजे चलकर दोपहर 12 बजे बैजनाथ पपरोला पहुँचेगी। रेलगाड़ी संख्या 04686 बैजनाथ पपरोला से दोपहर 3:00 बजे चलकर शाम 05:10 बजे काँगड़ा पहुँचेगी और वापसी में रेलगाड़ी संख्या 04685 काँगड़ा से शाम 06 बजे चलकर रात्रि 8:20 बजे बैजनाथ पपरोला पहुँचेगी। ये रेलगाड़ियाँ मझेहरा हिमाचल, पंच रुखी, पट्टी राजपुरा, पालमपुर हिमाचल, सुलह हिमाचल, परोर, चमुंडा मार्ग, नगरोटा, समलोटी तथा काँगड़ा मंदिर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
रेलगाड़ी संख्या 04601 बैजनाथ पपरोला से सुबह 8 बजे चलकर सुबह 09:35 बजे जोगिंदरनगर पहुँचेगी और वापसी में रेलगाड़ी संख्या 04602 जोगिंदरनगर से सुबह 10:30 बजे चलकर दोपहर 12 बजे बैजनाथ पपरोला पहुँचेगी। रेलगाड़ी संख्या 01609 बैजनाथ पपरोला से दोपहर 1 बजे चलकर दोपहर 02:35 बजे जोगिंदरनगर पहुँचेगी और वापसी में रेलगाड़ी संख्या 01610 जोगिंदरनगर से दोपहर 3:30 बजे चलकर शाम 5 बजे बैजनाथ पपरोला पहुँचेगी। मार्ग में ये रेलगाड़ियाँ आह्जू स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।