Ferozepur News
माइक्रोसॉफ्ट ने डीसीएम इंटरनैशनल को घोषित किया शोकेस स्कूल, भारत के चूनिंदा विख्यात स्कूलो में बनाई जगह
माइक्रोसॉफ्ट ने डीसीएम इंटरनैशनल को घोषित किया शोकेस स्कूल, भारत के चूनिंदा विख्यात स्कूलो में बनाई जगह
फिरोजपुर, 27 सितम्बर, 2023
सीमावर्ती जिले में शिक्षा के क्षेत्र में आएं दिन नएं कीर्तिमान स्थापित करने वाले डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल को विश्व विख्यात माइक्रोसॉफ्ट द्वारा शोकेस स्कूल घोषित किया है। यह सम्मान पाने वाले डीसीएम इंटरनैशनल ने भारत के चुनिंदा स्कूलों में अपनी जगह बनाकर फिरोजपुर का विश्व भर में नाम रोशन किया है।
डिप्टी हैड आईटी अकैडमिक पुनीत गोयल ने बताया कि स्कूल द्वारा शिक्षा में तकनीक तथा आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस के प्रयोग पर काफी जोर दिया जा रहा है। उन्होंने बताय कि ना सिर्फ विद्यार्थी बल्कि शिक्षक भी इस प्रोग्राम का लाभ उठाकर माइक्रोसॉफ्ट सर्टीफाइड ट्रेनर घोषित किए गए है। आने वाले समय में स्कूल का हर शिक्षक इस तकनीक का फायदा उठा सकेगा।
प्रिंसिपल सोमेश चन्द्र मिश्रा ने बताया कि स्कूल में आर्टीफिशयल इंटेलीजेंस, वर्चूयल रिएलिटी, डिजाइन थिंकिंग, कोडिंग, ऑगमेंटेड रिएलिटी, एनिमेशन, डिजाइनिंग, अटल टिंकरिंग लैब, रोबोटिक्स का भी प्रयोग किया जा रहा है। भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा स्कूल में अटल टिंकरिंग लैब भी स्थापित की गई है, जिसमें बच्चों को विज्ञान व तकनीक के क्षेत्र में रिसर्च करने का अवसर मिलेगा।
उन्होंने बताया कि डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के पिछलें 77 वर्षो के तजुर्बे तथा शिक्षा के क्षेत्र में की गई मेहनत का फल है। जहां तकनीक के साथ-साथ एकैडमिक्स, स्पोर्टस व वैल्यूस का बेमिसाल मिश्रण देखने को मिलता है।