शांति विद्या मंदिर में करवाया गया थाली डेकोरेशन कंपटीशन
शांति विद्या मंदिर में करवाया गया थाली डेकोरेशन कंपटीशन
फिरोजपुर, 4.9.2023: शांति विद्या मंदिर में रक्षा बंधन के उपलक्ष्य में इंटर हाउस थाली डेकोरेशन कंपटीशन करवाया गया। जिसमें स्कूल के चारों सदनों के छात्रों ने भाग लिया।इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती रजनी मडाहर जी एवं सम्माननीय अतिथि के रूप में श्रीमती अमन हांडा (कोऑर्डिनेटर प्री प्राइमरी विंग) उपस्थित थे। सभी सदनों के छात्रों ने बहुत ही सुंदर-सुंदर ढंग से थालियां सजाई और उनमें अक्षत, रोली ,मौली, फूल ,राखी ,मिठाई और मेवे रखे। कुछ सदनों के छात्रों ने थाली भी वेस्ट मटेरियल से बनाई और उनके द्वारा किए गए कार्य को भरपूर सराहना मिली। स्कूल के प्रिंसिपल श्रीमती रजनी मडाहर जी ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए सर्वप्रथम सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि राखी का त्यौहार बड़ा ही पवित्र त्यौहार है। जिसे हमें प्रेम एवं श्रद्धा से बनाना चाहिए। यह बहन भाई के पवित्र रिश्ते का बंधन है। इस अवसर पर उन्होंने भगवान श्री कृष्ण एवं द्रौपदी की कथा का वर्णन भी किया। तत्पश्चात प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया जिसमें अब्दुल कलाम हाउस (रेड हाउस) ने प्रथम स्थान, छत्रपति शिवाजी हाउस (येलो )और रानी लक्ष्मी बाई हाउस (ब्लू हाउस) ने दूसरा स्थान हासिल किया। जबकि टैगोर हाउस (ग्रीन हाउस) तीसरे स्थान पर रहा। स्कूल के प्रिंसिपल श्रीमती रजनी मडाहर जी एवं सम्माननीय अतिथि श्रीमती अमन हांडा जी ने छात्रों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र दिए। उन्होंने कहा की जीत- हार तो जीवन के साथ-साथ चलती हैं। सबसे महत्वपूर्ण होता है ,प्रतियोगिता में भाग लेना। उन्होंने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया और कहा की आगे आने वाली प्रतियोगिताओं में वह और भी जोश के साथ भाग ले।