देव समाज कॉलेज फॉर वूमेन फिरोजपुर में अस्तित्व ’फैशन शो का हुआ आयोजन
देव समाज कॉलेज फॉर वूमेन फिरोजपुर में अस्तित्व ’फैशन शो का हुआ आयोजन
फिरोजपुर, 11.4.2023: देव समाज कॉलेज फॉर वूमेन फिरोजपुर के चेयरमैन श्रीमान निर्मल सिंह ढिल्लों एवं डॉ. संगीता, कॉलेज प्राचार्या के कुशल , मार्गदर्शन में शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय हैं। इस श्रृंखला के अंतर्गत स्नात्तकोतर फैशन डिजाइनिंग विभाग के स्टूडेंट सेलफ हेलप ग्रुप द्वारा अस्तित्व ’फैशन शो’ का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती मनीषा मोदी पहुँचे। इसके साथ ही मिस श्रवेता, मिस समाइली, मिस गजल गाबा, मिस शक्ति ओहरी, मिस शैली बतरा, मिस शैली चडड्ा पहुँची। उल्लेखनीय है कि यह सब कॉलेज की ही पूर्व छात्राएं रह चुकी है जो समाज में अपना एक उच्च मुकाम हासिल कर चुकी है।
देव समाज कॉलेज फॉर वूमेन फिरोजपुर छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ उनके सपूर्ण व्यक्त्तिव का भी विकास करता है। जिस के अंतर्गत छात्राएं अपने बल पर आर्थिक स्तर पर मजबूत बनती है। यह पूर्व छात्राएं राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्यूटी और फैशन डिजाइनिंग के व्यवसाय से जुड़ी है।
इस फैशन शो में बेस्ट ड्रेस अस्तित्तवा 2022-23 पांच राऊड हुए। जिसमें बेस्ट ड्रेस डिजानर के पाँच राऊड में पहले स्थान पर पवनप्रीत कौर, दूसरा स्थान स्नेहा, तीसरा स्थान क्वलजीत कौर, चौथा स्थान स्नेहा, पांचवा स्थान अमरजीत कौर एवं सिमरनप्रीत कौर ने प्राप्त किया। इस प्रोग्राम में कॉलेज के अन्य विभागों के छात्राओं ने बड़े उत्साहपूर्वक भागदारी दिखाई। मैडम सपना बधवार ने मंच संचालक की भूमिका निभाई । कॉलेज प्राचार्या ने प्रोग्राम के सफल आयोजन पर डीन स्क्लि डिवेल्पमेंट के डीन मैडम वंदना गुप्ता, कॉलेज के कल्चरल अफेयरस के डीन मैडम पलविंदर कौर, मंच संचालिका मैडम सपना बधवार, स्नातकोत्तर फैशन डिजाइनिंग विभाग के अध्यक्ष मैडम खुशविन्द्र कौर एवं फैशन डिजाइनिंग के अन्य शिक्षकों को भी बधाई दी। कॉलेज चेयरमैन श्रीमान निर्मल सिंह ढिल्लों ने अपनी शुभकामनाएं दी।