शांति विद्या मंदिर में लगाया गया डेंटल चेक अप कैंप
शांति विद्या मंदिर में लगाया गया डेंटल चेक अप कैंप
10.5.2022: आज शांति विद्या मंदिर में स्कूल की मैनेजिंग कमेटी की तरफ से डेंटल चेक अप कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें जेनेसिस डेंटल कॉलेज एवं हाॅस्पिटल के हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉक्टर दिलजोत कौर, सीनियर लेक्चरर डॉ सुवंश एवं लेक्चरर डॉ नवनीत कौर अपनी टीम के साथ उपस्थित हुए। स्कूल की डीपी सर सरदार गुरसाब सिंह जी भी उनका साथ देने के लिए वहाँ उपस्थित थे। डॉक्टर्स की टीम ने स्कूल के कक्षा प्री नर्सरी से 12वीं तक के छात्रों के दांतों की जांच की और उन्हें उनके दांतो से संबंधित सही जानकारी दी।उन्होने समझाया की दांतो का हमारे जीवन में क्या महत्व है और हमें अपने दांतो को सुंदर और मजबूत बनाने के लिए क्या- क्या सावधानियां बरतनी चाहिए।इस अवसर पर उपस्थित सरदार गुरसाब सिंह जी ने आए हुए डॉक्टर्स की टीम का तहेदिल से आभार व्यक्त किया और स्कूल की तरफ से उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए। उन्होंने छात्रों को कहा कि आजकल छात्र टॉफियां , चॉकलेट और फास्ट फूड ज्यादा खाने लगे हैं , जिस कारण उनके दांतो में कई तरह की खराबी आ आ रही हैं। इनसे बचने के लिए हर रोज दो बार ब्रश करना चाहिए और खाना खाने के बाद कुल्ला जरूर करना चाहिए। जहां तक हो सके ज्यादा मीठा और फास्ट फूड खाने से बचना चाहिए।