Ferozepur News

Railways Electricity Department plays important role in struggle against Global Epidemic Covid-19

वैश्विक महामारी ( कोविड-19 ) के विरुद्ध संघर्ष  में उत्तर रेलवे , फिरोजपुर मण्डल के विद्युत विभाग की अहम भूमिका ।

Railways Electricity Department plays important role in struggle against Global Epidemic Covid-19

वैश्विक महामारी ( कोविड-19 ) के विरुद्ध संघर्ष  में उत्तर रेलवे , फिरोजपुर मण्डल के विद्युत विभाग की अहम भूमिका ।

Railways Electricity Department plays important role in struggle against Global Epidemic Covid-19

Ferozepur, April 24, 2020:

वैश्विक महामारी के प्रकोप के कारण निरंतर देशव्यापी लॉकडाउन की विषम परिस्थितियों द्वारा जनित विषमताओं से निरंतर संघर्ष करते हुए उत्तर रेलवे का फिरोजपुर मण्डल अपनी सशक्त एवम् सुनियोजित रणनीति के अन्तर्गत नित नई योजनाओं को साकर रूप देकर अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के साथ राष्ट्र सेवा हेतु प्रयासरत है। विदित है कि जैसे विद्युत के अभाव में मानव जीवन की कल्पना असंभव है उसी प्रकार रेल परिवहन सेवा प्रणाली भी विद्युत के बिना असंभव है। विद्युत भारतीय रेल की प्राणशक्ति और रेल सेवा की धुरी है तथा विद्युत की उपयोगिता, अनिवार्यता एवम् प्राथमिकता सर्वोच्च स्थान पर है। अपनी इसी महत्ता के कारण वर्तमान परिवेश में मण्डल का विद्युत विभाग अपनी श्रेष्ठतम आपदा प्रबंधन की नीति को अपनाकर विशिष्ट कार्यपद्धति तथा क्षमताओं द्वारा अविराम रेल सेवा के कार्य को सम्पादित कर रहा है। अत्यन्त वृहद कार्य क्षेत्र होने के उपरान्त मण्डल का विद्युत विभाग सम्पूर्ण व्यवस्था को अत्यन्त सुनियोजित एवम् परिमार्जित प्रारूप से संचालित कर रहा है।

वर्तमान महामारी को दृष्टिगत रखते हुुए मण्डल द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में की जाने वाली व्यवस्थाओं के अन्तर्गत विद्युत विभाग ने मण्डल चिकित्सालय सहित सम्पूर्ण मण्डल पर स्थित अन्य चिकित्सा इकाईयों में वांछित सुविधाओं को देखते हुुए अनेक वैकल्पिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं, ताकि चिकित्सा उपकरणों, संयंत्रों, कार्यालयों को वांछित ऊर्जा एवम् प्रकाश प्रदान किया जा सके साथ की नवनिर्मित आइसोलेशन कोचों में भी विद्युत की पर्याप्त व्यवस्था, चार्जिंग पॉइंट्स, चिकित्सा उपकरणों, को संचालित करने हेतु विद्युत आपूर्ति के अनेक प्वाइंट्स इत्यादि को निर्मित किया है। हालांकि यात्री सेवाओं पर विराम है लेकिन आवागमन करने वाली मालगाडि़यों एवम् पार्सल स्पेशल ट्रेनों के सुगम परिचालन हेतु विद्युत विभाग द्वारा विद्युत आपूर्ति को निरंतरता से उपलब्ध कराया जा रहा है। ट्रेनों के सुगम एवं संरक्षित संचालन को ध्यान में रखते हुए कलर लाईट सिग्नलिंग प्रणाली पैनलों में विद्युत आपूर्ति को निरंतरता उपलब्ध कराकर इसकी गहनता से निगरानी भी की जाती है ताकि ट्रेनें निर्बाध गति से अनवरत संचालित होती रहें।

ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में विभाग द्वारा वर्तमान में यात्री सेवाओं पर विराम के चलते प्रयोग में आने वाले मण्डल के कार्यालयों, स्थलों एवम् परिसरों में विद्युत आपूर्ति को न्यूनतम कर दिया गया है तथा आपातकालीन विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था का उन्नयन कर उसे और अधिक सुदृढ़ बनाया गया है, हाईमास्ट एवम् ऊर्जा दक्ष लाइटों के अधिकारिक प्रयोग पर बल दिया जा रहा है साथ ही उच्च दक्षता को बढ़ाने के कार्य की दिशा में भी निरंतर प्रयास चल रहे हैं।

वर्तमान ग्रीष्मकाल को दृष्टिगत रखते हुए विभाग द्वारा इस ऋतु विशेष में प्रयोग किए जाने वाले उपकरणों, संयंत्रों तथा मोटरों तथा पंपों इत्यादि की कार्यदक्षता एवम् रखरखाव को परखकर आवश्यक सुधार की प्रक्रिया भी निरंतर अमल में लाई जा रही है। इसके अतिरिक्त इस विभीषिका के विरुद्ध किए गए प्रयासों के अंतर्गत वर्तमान में कार्य कर रहे कार्यालयों, ड्राईवर एवम् गार्ड लॉबी , रनिंग रूम, परिचालन सम्बंधी कार्यालय, पार्सल तथा गुड्स शेड, सुरक्षा तथा संस्था कार्यालयो, नियंत्रण कक्ष सहित अन्य समस्त अनिवार्य एवम् आपातकालीन सेवाओं से सम्बद्ध स्थलों एवं अन्य कार्यरत स्थानों पर भी विद्युत की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति को सुनिश्चित किया गया है, साथ ही मण्डल की परिधि में आने वाले समस्त कार्यालयों,कॉलोनियों, निवास स्थानों तथा इकाईयों में जल आपूर्ति हेतु तथा अन्य कार्यकलापों के सुचारू रूप से सम्पादन हेतु विद्युत को निरंतरता से उपलब्ध करवाया जा रहा है साथ ही ऐसी नवीन कार्यप्रणाली का समावेश किया गया है कि भविष्य में वांछित किसी भी प्रकार की विद्युत सम्बंधी आवश्यकता होने पर तत्काल वांछित व्यवस्था को स्थापित किया जा सके।

कार्य पर उपस्थित होने वाले कर्मचारियों की वायरस से सुरक्षा के तहत उनको सोशल डिस्टेंस अपनाकर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं तथा सभी को साबुन, सेनेटाईजर, दस्ताने एवम् मास्क इत्यादि की सुरक्षा किट प्रदान करने का प्रावधान किया गया है एवम् कार्यस्थलों की स्वच्छता का भी समुचित प्रबंध किया गया है।

मण्डल रेल प्रबंधक, श्री राजेश अग्रवाल ने विद्युत विभाग को रेल सेवा की प्राणवायु की संज्ञा देते हुए अवगत कराया कि विद्युत की उपयोगिता एवम् महत्ता को दृष्टिगत रखते हुए मण्डल द्वारा एक विशेष रणनीति को प्रभावी रूप से अपनाया जा रहा है तथा प्रत्येक वस्तुस्थिति का सूक्ष्मता से अवलोकन करते हुए तथा भारत सरकार के समस्त निर्देशों का पालन करते हुए समस्त कार्य को उच्च गुणवत्ता के साथ सम्पादित किया जा रहा है।

वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता/ सामान्य श्री हरेंद्र कुमार शर्मा जो विद्युत विभाग के अध्यक्ष है के द्वारा रेल मुख्यालय एवं मंडल रेल प्रबंधक के निर्देशों का पालन करते हुए विद्युत विभाग के कार्यों को कुशलता से पूरा कर रहे हैं | जिसमें सभी स्टाफ का पूर्ण सहयोग मिल रहा है तथा वे बधाई के पात्र हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button