Ferozepur News

डीसीएम इंटरनैशनल में खुशिया बिखेरता हुआ सम्पन्न हुआ किड्जि पंडौरा, प्रस्तुति देख तालियों से गूंजा पंडाल

फिरोजपुर :  19-01-2019: डी.सी. मॉडल इंटरनैशनल स्कूल में शनिवार को वार्षिक पारितोषिक समारोह के पहले दिन किड्जि पंडौरा का आयोजन हुआ, जिसमें कक्षा नर्सरी से दूसरी के नन्ने-मुन्ने बच्चों ने खुशियां बिखेरने तथा खुश रहने का संदेश दिया। स्कूल लिटिल चैम्पस द्वारा हैप्पीनैस अनपल्गड थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में जीवन में खुशियो का महत्तव बताया तथा अपनी भावनाओ को नृत्य, कोरियोग्राफी व गीतो के माध्यम से पेश किया। 
    वी.पी. एकैडमिक्स मनरीत सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में डा: शील सेठी ने विशेषातिथि के तौर पर हिस्सा लिया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स की डॉयरैक्टर एकैडमिक्स श्रीमति कांता गुप्ता ने की। इस अवसर पर शहर के प्रमुख गणमान्यजन जिनमें ऐ.के. त्यागी, नायब तहसीलदार विजय बहल, डा: जी.एस. ढिल्लो, डा: के.सी. अरोड़ा, ललित मोहन गोयल, डी.आर. गोयल, रवि अवस्थी, कर्नल वाई.पी. रामपाल, श्रीमति इंदिरा रामपाल, मनोज आर्य, राजेश वर्मा ने मुख्य रूप से हिस्सा  लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
    प्रिंसीपल संगीता निस्तेन्द्र ने आएं हुए अतिथियों का स्वागत किया और स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। उन्होनें कहा कि डीसीएम इंटरनैशनल में विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ उन्हें नैतिक मूल्यो का पाठ भी पढ़ाया जा रहा है तथा खेलो में भी उनके स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओ में हिस्सा लेकर देश भर में सीमावर्ती जिले का नाम रोशन किया है। 
कार्यक्रम में नन्ने-मुन्ने बच्चों द्वारा जिंगल टाईम, हैप्पी फैमिली-हैवन ऑन अर्थ, लूसिड ड्रीम, चाईल्डहुल करिश्मा, हैप्पी टाईम्स ऑर हेयर अगेन, भांगड़ा आदि रचनाओ की प्रस्तुति दी, जसे देखकर स्कूल परिसर में मौजूद हजारो की संख्या में अभिभावको ने जोरदार तालियां बजाकर अपनी खुशी का इजहार किया। 
श्री मनरीत सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में आदित्य ढींगरा को रामानुजन अवार्ड , चिरायू मित्तल को स्पोर्टस ऑफ द ईयर के अलावा करीब 150 से ज्यादा विद्यार्थियों को 100 फीसदी अटैंडैंस ऑवार्ड, द रस्किन बांड अवार्ड, द यंग पिकॉसो आवार्ड, द शाईनिंग स्टॉर रिकोर्ड, द गुड स्मारटिअन रिकार्ड, द विजकिड रिकार्ड ऑवार्ड से सम्मानित किया गया। 
    इस अवसर पर विपन शर्मा, निमरता संधू, गगनदीप कौर, अंजली भंडारी, अभिषेक अरोड़ा, मधु चोपड़ा, प्रीति सेठी, सीमा ओबराय, सोनिया गुलाटी, गायत्री, रीटा चोपड़ा सहित अन्य अध्यापकगण उपस्थित थे।

 

Related Articles

Back to top button