Ferozepur News

किड्जि पंडौरा -गलोबल ओडैसी- में विद्यार्थियो ने बिखेरी विश्व के सभ्याचार और संस्कृति की झलक

वैश्वीकरण संस्कृति और सभ्याचार को एक सूत्र में पिरोकर विद्यार्थियोने खूब बटौरी तालिया

 

किड्जि पंडौरा -गलोबल ओडैसी- में विद्यार्थियो ने बिखेरी विश्व के सभ्याचार और संस्कृति की झलक

किड्जि पंडौरा -गलोबल ओडैसी- में विद्यार्थियो ने बिखेरी विश्व के सभ्याचार और संस्कृति की झलक
– वैश्वीकरण संस्कृति और सभ्याचार को एक सूत्र में पिरोकर विद्यार्थियोने खूब बटौरी तालिया-
-डीसीएम इंटरनैशनल में दो दिवसीय वार्षिक पारितोषिक समारोह सम्पन्न-
फिरोजपुर, 18 नवंबर, 2024: पूरे विश्व के सभ्याचार की झलकियां पेश करते हुए डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक पारितोषिक समारोह किड्जि पंडौरा -गलोबल ओडैसी- का आयोजन किया गया, जिसमें नन्ने-मुन्ने विद्यार्थियो द्वारा वैश्वीकरण संस्कृति और सभ्याचार को नृत्य और गायन के माध्यम से पेश किया गया। बच्चो के  भीतर छिपी प्रतिभा को देखकर पूरा पंडाल तालियो की गडग़ड़हट से गूंज उठा और कार्यक्रम में पूरे विश्व की संस्कृति को एक सूत्र में पिरो दिया।
कार्यक्रम में सहायक सिविल सर्जन डा. सुष्मा सेठी, जिला टीकाकरण अधिकारी डा. मीनाक्षी ढींगरा, लीड बैंक मैनेजर गीता मेहत्ता, डा. रिंपल कोछड़, डा. हरशा, गजल गाबा, रेनू मित्तल, डा. सपना बधवार, रेनू चावला, परमजीत कौर सोढ़ी, ने विशेष रूप से हिस्सा लिया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता डीसीएम ग्रुप के सीनियर डॉयरैक्टर डा. रागिनी गुप्ता ने की।
एवीपी एलीमैंट्री राबिया बजाज द्वारा सभी अतिथियो का स्वागत किया, जिसके बाद अतिथियो द्वारा दीप प्रवज्जलित की रस्म अदा की।
प्रिंसिपल अनुराधा चंदेल द्वारा वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी गई। उन्होंने स्कूल की शैक्षणिक सहित खेल, एटीएल व अन्य गतिविधियो में उपलब्धियो के बारे में सभी को विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि विश्व स्तरीय सुविधाओ से लैस स्कूल में विद्यार्थियो  को वह तमाम सहूलियते प्रदान की जा रही है, जिनकी वर्तमान के साथ-साथ भविष्य में जरूरत है।
स्कूल के नन्ने-मुन्ने विद्यार्थियो द्वारा जापान के लैंड ऑफ राइजिंग सन, अफ्रीका के लैंड ऑफ डैजेर्ट, यूएसए के लैंड ऑफ डिजनी वल्र्ड, ब्राजील के लैंड ऑफ जॉवियल कार्निवल, आस्ट्रेलिया के लैंड ऑफ कंगारूस, इटली के लैंड ऑफ सैवेन हिल्स को अपने नृत्य के माध्यम से पेश कर सभी का दिल जीत लिया और सभी ने बच्चो की प्रतिभा की खूब सराहना की। अंत में बच्चो द्वारा पांच दरियाओ की धरती पंजाब की महत्ता को दर्शाता भांगड़ा पेश किया गया। ग्रैंड फिनाले में पूरा पंडाल तालियो से गंूज उठा।
अध्यापिका मनस्वी ने सभी अतिथियो, अभिभावको सहित विद्यार्थियो का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर जरनल मैनेजर मनरीत सिंह, डीजीएम गगनदीप कौर, डीजीएम सुनील राही, वीपी अकैडमिक्स राजेश बेरी, वीपी सीनियर सैकेंडरी मधु चोपड़ा, एवीपी एलीमैंट्री राबिया बजाज, हैडमिस्ट्रेस अर्चना, एक्टिविटी कोआर्डीनेटर कविता शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button