ईमानदार रेलवे स्टाफ ने महिला यात्री का पर्स लौटाया
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सैनी ने इस सराहनीय कार्य के लिए टिकट चेकिंग स्टाफ को प्रशंसा प्रमाण पत्र देने की घोषणा की
ईमानदार रेलवे स्टाफ ने महिला यात्री का पर्स लौटाया
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सैनी ने इस सराहनीय कार्य के लिए टिकट चेकिंग स्टाफ को प्रशंसा प्रमाण पत्र देने की घोषणा की
फ़िरोज़पुर, अगस्त 4, 2024: आज सीआईटी सुखदेव सिंह (मुख्यालय जलंधर सिटी) को ट्रेन संख्या-11905 (आगरा कैंट होशियारपुर एक्सप्रेस) में टिकट चेकिंग के दौरान बी1 कोच में सीट नंबर-44 पर में एक पर्स मिला। जिसमें यात्री का जरूरी सामान था। ऑन ड्यूटी चेकिंग स्टाफ श्री सुखदेव सिंह ने HHT के माध्यम से यात्री का मोबाईल नंबर निकाल कर यात्री से संपर्क किया, जिसमें यात्री ने बताया की उसने नई दिल्ली से लुधियाना तक यात्रा की हैं। तथा लुधियाना स्टेशन उतरने के दौरान वह गलती से अपना पर्स गाड़ी में ही भुल आई हैं।
ऑन ड्यूटी चेकिंग स्टाफ श्री सुखदेव सिंह ने यात्री से उस के सामन की पूरी जानकारी ली और महिला यात्री को उसका पर्स सीआईटी ऑफिस जलंधर सिटी से लेने के लिए कहा। बाद में ऑन ड्यूटी चेकिंग स्टाफ ने सीआईटी ऑफिस जलंधर सिटी में सीआईटी की मौजूदगी में सत्यापन की कार्यवाही कर उस महिला यात्री को उसका पर्स लोटाया।
महिला यात्री ने भारतीय रेलवे का आभार व्यक्त किया और रेलवे स्टाफ की ईमानदारी और काम के प्रति समर्पण की सराहना की। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी ने इस सराहनीय कार्य के लिए टिकट चेकिंग स्टाफ को प्रशंसा प्रमाण पत्र देने की घोषणा की ताकि अन्य टिकट चेकिंग स्टाफ भी प्रेरित होकर सराहनीय कार्य करें।