सीबीएसई बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षा में बेहतरीन अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
डीसीएस ग्रुप के सीईओ डॉ. अनिरुद्ध गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत
सीबीएसई बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षा में बेहतरीन अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
डीसीएस ग्रुप के सीईओ डॉ. अनिरुद्ध गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत
फिरोजपुर, मई 16, 2024 : सीबीएसई बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों की हौसला अफजाई के लिए डी सी एम ग्रुप ऑफ स्कूल्स दास एंड ब्राउन वर्ल्ड स्कूल में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया जिसमे 150 से भी ज्यादा होनहार विद्यार्थियों ने अपने अविभावको के साथ शिरकत की। समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर डीसीएस ग्रुप के सीईओ डॉ. अनिरुद्ध गुप्ता विशेष रूप से शामिल हुए।
यह वर्णनीय है कि बोर्ड परीक्षाओं में टॉप करने वाले सभी विद्यार्थियों को, जिन्होंने 90% से ऊपर अंक लाकर स्कूल का नाम रोशन किया, उन विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए उनकी हौसला अफजाई की गई |
कार्यक्रम की शुरुआत ज्योति प्रज्वलन के साथ हुई जिसके पश्चात दास एंड ब्राउन स्कूल की वी पी एकेडमिक सीता द्वारा आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया गया जिसके पश्चात परफॉर्मिंग आर्ट टीम द्वारा एक वेलकम सांग प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर स्कूल प्रिंसीपल राजेश चंदेल ने डीसीएम ग्रुप द्वारा स्कूल में विद्यार्थियों को जिस प्रकार की उच्च स्तरीय शिक्षा मुहैया करवाई जा रही है, के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए सीईओ डॉ. अनिरुद्ध गुप्ता ने विद्यार्थियों को सफलता के मूल मंत्र दिए और कहा कि हर एक विद्यार्थी को अपने लक्ष्य पर फोकस रखना चाहिए और लगातार परिश्रम करते रहना चाहिए जिससे मंजिल खुद ब खुद उनकी तरफ बढ़ती चली आएगी | उन्होंने कहा कि डीसीएम ग्रुप ऑफ़ स्कूल्ज द्वारा समय- समय पर विद्यार्थियों के लिए ऐसे प्रोग्राम चलाये जाते हैं जिससे उनको प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं में बेहतरीन रूप से तयारी करने का अवसर मिलता हैं| उन्होंने यह आशा जताई कि सभी विद्यार्थी जीवन में एक अच्छे नागरिक के रूप में स्थापित होंगे तथा अपने माता – पिता, अध्यापक व देश का नाम रोशन करेंगे |
इस अवसर पर प्रिंसिपल डीसीएमसी याचना चावला, प्रिंसिपल डीसीएम इंटरनेशनल स्कूल अनुराधा चंदेल, प्रेमानंद हेड सेकेंडरी एजुकेशन, मनीष बांगा डिप्टी प्रिंसिपल, वीपी एकेडमिक
राजेश बेरी व सीता, अंजू राजपूत एवीपी एकेडमिक, अनीत एवीपी एकेडमिक, मनजिंदर सिंह व धीरज आनंद , एकेडमिक कोऑर्डिनेटरस व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे।