तूफानी कावड़ लाने वाले कावडिय़ो का फिरोजपुर में हुआ सम्मान
कावडिय़ो ने उठाई सरकार से सुरक्षा देने की मांग
तूफानी कावड़ लाने वाले कावडिय़ो का फिरोजपुर में हुआ सम्मान
-कावडिय़ो ने उठाई सरकार से सुरक्षा देने की मांग-
फिरोजपुर, 13-3-2024:
छावनी के सूजी बाजार स्थित सालासर बाला जी मन्दिर में जिले के इतिहास में पहली बार दो तूफानी कांवड़ लाने वाले कांवडिय़ो का सम्मान किया गया। आयोजक धरमू पंडित, विशाल सैन, रवि तायल और मनीश रोहिला ने बताया कि जिले के इतिहास में प्रथम बार हुआ है कि 25 युवाओ का जत्था मात्र 48 घंटे में भागते हुए हरिद्वार से फिरोजपुर तक पैदल कावड़ लाए है। सम्मान समारोह में मन्दिर देवी द्वारा के पंडित अंशु देवगन ने विशेष रूप से हिस्सा लिया।
धरमू ने कहा कि वर्तमान में जहां युवा पीढ़ी नशे के चंगूल में फंसती जा रही है तो वहीं यह युवा धर्म के मार्ग पर लगकर शिव की 48 घंटे में कांवड़ लाए है, जोकि प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि सभी कांवडिय़ो का सम्मान किया गया। इस मौके पर मानस सेवा समिति के प्रधान अंशु देवगन, जीवन गुप्ता द्वारा कांवडिय़ो को आर्थिक सहयोग भी प्रदान किय गया और विश्वास दिलवाया कि भविष्य में भी ऐसी कांवड़ लाने वालो का सहयोग किया जाएगा।
कांवडिय़ो ने कहा कि मोगा से फिरोजपुर के रास्ते में लूटेरो द्वारा उन्हें काफी तंग किया गया और एक स्थान पर ईंटो से भी हमला हुआ है। उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की है कि कांवड़ जत्थो को रास्ते में सिक्योरिटी मुहैया करवाई जानी चाहिए।
इस अवसर पर जीवन गुप्ता, मनीश रोहित, रवि तायल, शशि तायल, अंकुश भंडारी, गौरी शंकर शर्मा, नीतिश, भरत, साहिल, पियूष, लविश, अंकित, शिवम, कन्नूु, दानिश, मयंक, रमन, राहुल, टिक्का, अजय, किश्न, भीम सहित अन्य उपस्थित थे।