शांति विद्या मंदिर में जोश से मनाया गया ग्रैंड पेरेंट्स डे
शांति विद्या मंदिर में जोश से मनाया गया ग्रैंड पेरेंट्स डे
फ़िरोज़पुर , 10.9.2023: शांति विद्या मंदिर में ग्रैंडपेरेंट्स की बड़ी ही जोश के साथ मनाया गया।जिसमें छात्रों के दादा -दादी , नाना – नानी को आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर स्कूल की मैनेजिंग कमेटी मेंबर्स एवं प्रिंसिपल श्रीमती रजनी मडाहर जी भी उपस्थित थे।
उन्होंने छात्रों की ग्रैंडपेरेंट्स से केक कटवाया और ग्रैंडपेरेंट डे की हार्दिक शुभकामनाएं दी। स्कूल के अध्यापकों एवं छात्रों ने ग्रैंड पैरेंट्स के विषय में अपने विचार दिए, कविताएं गई और नृत्य प्रस्तुत किया। स्कूल के अध्यापकों द्वारा आए हुए सम्माननीय ग्रैंडपेरेंट्स को कुछ गेम्स भी खिलाए गए और जीतने वालों को पुरस्कार दिए गए।
इस अवसर पर छात्रों के ग्रैंडपेरेंट्स ने अपने जीवन की अनुभव को सबके साथ सांझा किया, जीवन जीने की लिए जरूरी चीजों को बताया ,बच्चों में अच्छे संस्कार भरने पर जोर दिया और सभी को अपना मूल्यवान आशीर्वाद देकर कृतार्थ किया।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए स्कूल के प्रिंसिपल श्रीमती रजनी मडाहर जी ने कहा की ग्रैंडपेरेंट्स वृक्ष की जड़ और छाया दोनों के समान होते हैं ;जो एक परिवार को मजबूती से एक साथ रखते हैं और अपनी छाया में उन्हें बड़ा करते हैं और अपने अनुभवों और मार्गदर्शन द्वारा उन में नए संस्कार करते हैं। हमें सदैव ही अपने ग्रैंडपेरेंट्स का आदर करना चाहिए और उन्हें कभी भी ऐसी कोई बात नहीं करनी चाहिए जिससे उन्हें दुख पहुंचे।