उत्तर रेलवे ने जयपुर में 15वीं आल इंडिया इंटर रेलवे हैंडबॉल चैंपियनशिप में फिरोज़पुर के पालविंदर सिंह के योगदान द्वारा गोल्ड मैडल जीता
उत्तर रेलवे ने जयपुर में 15वीं आल इंडिया इंटर रेलवे हैंडबॉल चैंपियनशिप में फिरोज़पुर के पालविंदर सिंह के योगदान द्वारा गोल्ड मैडल जीता
फिरोजपुर, 22.04.2023 : उत्तर रेलवे ने जयपुर में आयोजित 15वीं आल इंडिया इंटर रेलवे हैंडबॉल चैंपियनशिप (25 से 28 मार्च) में गोल्ड मैडल जीता जिसमें फिरोजपुर मंडल के श्री पालविंदर सिंह का फाइनल मैच जिताने में अहम् योगदान रहा। फाइनल मुकाबले में उत्तर रेलवे ने उत्तर पूर्व रेलवे की टीम को 28-22 गोल से पराजित किया। विजयी टीम उत्तर रेलवे में फिरोजपुर मंडल के 4 अन्य खिलाड़ी श्री चरणजीत सिंह, श्री मोहिंदर सिंह रावत, श्री मानव गौतम तथा श्री परमिंदर सिंह शामिल थे। इस चैंपियनशिप में पूरे भारतीय रेलवे से 11 टीमों ने भाग लिया था।
मंडल रेल प्रबंधक डॉ. सीमा शर्मा तथा मंडल खेल अधिकारी श्री नवीन कुमार ने उनको बधाई देते हुए कहा कि आप इसी तरह पूरी लगन के साथ खेल प्रतियोगिता में भाग लेते रहे और फिरोजपुर मंडल का नाम रोशन करते रहे।
श्री पालविंदर सिंह कोटकपूरा के रहने वाले है और इनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि भी खेल से जुड़ा हुआ है। इनके पिता का नाम श्री बलकरण सिंह है जो कबड्डी के खिलाड़ी है। उनके बड़े भाई श्री यादविंदर सिंह भी हैंडबॉल के नेशनल खिलाड़ी है। उनके कोच का नाम श्री विकास मल्लिक है। उनका चयन भारतीय रेलवे में वर्ष 2011 में ट्रेन क्लर्क के पद पर हुआ था।