अंतरराष्ट्रीय हिंद पाक सीमा पर देखी रिट्रीट सेरेमनी और शहीदी स्मारक पर शहीदों को किया नमन
अंतरराष्ट्रीय हिंद पाक सीमा पर देखी रिट्रीट सेरेमनी और शहीदी स्मारक पर शहीदों को किया नमन
फिरोजपुर, मार्च 14 : डीसीएम यस स्कूल लुधियाना के अध्यापकों ने एजुकेटर्स प्रोग्राम के तहत सरहदी शहर फिरोजपुर का दौरा किया व अंतरराष्ट्रीय हिंद – पाकिस्तान सीमा पर रिट्रीट सेरेमनी देखी| बीएसएफ के वीर जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए अध्यापकों द्वारा भारत माता की जय इंकलाब जिंदाबाद तथा वंदे मातरम के जयघोष लगाए गए | उत्साहित अध्यापकों ने बीएसएफ के जवानों के साथ यादगार के लिए तस्वीरें भी खिचवाई |
रिट्रीट सेरेमनी के बाद सभी स्टाफ सदस्यों द्वारा बीएसएफ म्यूजियम दौरा किया गया जहा पर उन्होने शहीदे आजम भगत सिंह की वह पिस्टल जिससे उन्होंने अंग्रेज अधिकारी सॉन्डर्स को गोली मारी थी, भी देखी और साथ ही बीएसएफ के हथियारों की जानकारी ली|
इसके पश्चात शहीदे आजम भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु के समाधि स्थल के साथ साथ राज माता विद्यावती व बटुकेश्वर दत्त की समाधि स्थल पर भी श्रद्धा के फूल अर्पित किए |
डॉक्टर सेलिन वीपी एडमिन दास एंड ब्राउन वर्ल्ड स्कूल ने आए हुए सभी अध्यापकों का स्वागत करते हुए उन्हें हुसैनीवाला के इतिहास के बारे में जानकारी दी | उन्होंने बताया कि अध्यापकों को रिट्रीट सेरेमनी, बीएसएफ म्यूजियम , राष्ट्रीय शहीदी स्थल के साथ- साथ हुसैनीवाल हैड वर्क्स और नॉर्दन रेलवे का आखरी रेलवे स्टेशन देखने का मौका भी मिला |
डीसीएम यस स्कूल की प्रमुख लर्निंग ऑफिसर परमजीत कौर ने कहा डीसीएम ग्रुप द्वारा बहुत ही सराहनीय कदम उठाया गया है जिसके तहत आज हम सबको शहीदों को नमन करने का अवसर मिला | उन्होंने कहा कि शहीदों की धरती का विजिट कर सभी स्टाफ मेंबर उत्साह से भरपूर महसूस कर रहे हैं | उन्होंने डीसीएम ग्रुप के सीईओ डॉक्टर अनिरुद्ध गुप्ता का सभी स्टाफ बेहद धन्यवाद किया जिनके प्रयास स्वरुप ये विजिट सम्भव हो पाया |
इस अवसर पर मनविंदर कोचर, कविता दमन, जितेंद्र सिंह ,ममता वासुदेव, मुस्कान ,निधि, मीरा आदि अध्यापक मौजूद थे