जैनेसिस इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज एंड रिसर्च कालेज ने दांतो का फ्री चेकप कैंप गांव गद्ध खिलचा ऊताड़ लगाया
जैनेसिस इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज एंड रिसर्च कालेज ने दांतो का फ्री चेकप कैंप गांव गद्ध खिलचा ऊताड़ लगाया
िरोजपुर, 06 अप्रैलः स्थानीय जैनेसिस इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज एंड रिसर्च कालेज ने दांतो का फ्री चेकप कैंप लगाया गया। जानकारी देते हुए पीआरओ रणजीत सिंह ने बताया कि यह कैंप गांव गद्ध खिलचा ऊताड़ में लगाया गया। उन्होने कहा कि कैंप में 100 से अधिक मरीज़ो के दांतो का चैकप किया गया। इस कैंप में ड़ा सुकिरत कौर, ड़ा मधू, ड़ा सागर कुमार ने बताया कि इस कैंप में अधिकतर रोगियों के दांतों में कीड़ा लगने और दांतो में खराबी होने की समस्या पाई गई। इसके लिए ड़ा मुश्कान, ड़ा रिधमा, ड़ा रमनजोत कौर, ड़ा मनीषा ने रोगियों को दांतो की देखभाल के लिए सुझाव दिए और उन्हें दिन में दो बार ब्रश करने के सलाह दी। इस मौके पर ड़ा पारस, ड़ा मुकेश, ड़ा मनजीत धालीवाल ने बताया कि बच्चों को अपने दांतों की सफाई कैसे करनी चाहिए, कितनी बार ब्रश करना चाहिए। जिसमें हमारे दांत ठीक रह रहे। परीक्षण के दौरान जिन बच्चों के दांतों में केबेटीज थी उनको दवाई व सफाई के लिए निर्देश दिए गए। इस कैंप में फ्री इलाज व फ्री दवाईयां बांंटी। इस अवसर पर गांव के सरपंच सोमा रानी पत्नी वीर सिंह, गुरनाम सिंह, गुरदीप सिंह, मंगत सिंह ने बताया कि सभी बच्चों को डाटर द्वारा दिए गए सुझाव को अपने जीवन में अमल करें और दांतों को मजबूर बनाए।