स्प्रिंग स्पोर्टस फैस्टिवल 13 से 24 मार्च, प्रतिभागियो में दिख रहा उत्साह
स्प्रिंग स्पोर्टस फैस्टिवल 13 से 24 मार्च, प्रतिभागियो में दिख रहा उत्साह
फिरोजपुर, 7 मार्च, 2023
विद्यार्थियो को खेलो में प्रेरित करने के उद्देश्य से डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा अपने सभी स्कूलो में स्प्रिंग स्पोर्टस फैस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। 13 से 24 मार्च तक सुबह 8 से 10 बजे तक चलते वाले इस स्पोर्टस फैस्टिवल में 7 वर्ष से बाहरवी कक्षा तक के विद्यार्थी हिस्सा ले सकते है, जिन्हें अनुभवी कोच द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रवक्ता विक्रमादित्या शर्मा ने बताया कि दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में क्रिकेट, बॉस्केटबाल, योगा, जूम्बा, गोल्फ, स्केटिंग, आर्चरी, बिल्यिर्डस, टैबल टैनिस, ताइक्वांडो, बैडमिंटन, शूटिंग, ऐरोबिक्स खेलो की सुविधा मिलेगी।
डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल में क्रिकेट, बॉस्केटबाल, योगा, जुम्बा, एरोबिक्स, वॉलीबाल की अनुभवी कोच द्वारा टे्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने बताया कि उसी तरह डीसी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल कैंट में चैस, क्रिकेट, बॉस्केटबाल, योगा, जूम्बा, ऐरोबिक्स, वॉलीबाल खेलो में भाग लेने के लिए विद्यार्थियो सहित अन्य वर्ग में काफी जोश पाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि स्पोर्टस फैस्टिवल में हिस्सा लेने के चाहवान प्रतिभागी स्कूल के फ्रंट ऑफिस में आकर अपना फार्म भर सकते है ताकि उन्हें पसंदीदा खेल की कोचिंग मिल सके। प्रवक्ता ने बताया कि डीसीएम द्वारा अपने स्कूलो में स्पोर्टस का आधुनिक इंफ्रास्टक्चर उपलब्ध करवाया गया है।