Ferozepur News
मदर डे पर दास एंड ब्राऊन में बच्चो ने मां के प्रति दिखाई ममता, स्कूल मेंं माइंडफुल मोम्स कल्ब का गठन
मदर डे पर दास एंड ब्राऊन में बच्चो ने मां के प्रति दिखाई ममता, स्कूल मेंं माइंडफुल मोम्स कल्ब का गठन
फिरोजपुर, 7 मई, 2022
मदर डे के उपलक्ष्य में दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में बच्चो व उनकी माता के मध्य भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चो ने अपनी मां के प्रति प्यार को प्रकट किया। स्कूल में इस उत्सव को यादगार बनाने के लिए विभिन्न एक्टिविटी करवाई गई, जिसमें सभी ने खूब आन्नद उठाया। कार्यक्रम में डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स की सीनियर डॉयरैक्टर व महान शिक्षाविद्व कांता गुप्ता ने मुख्यातिथि के रूप में हिस्सा लिया।
प्रिंसिपल याचना चावला ने बताया कि मां सरस्वति की वंदना से आरम्भ हुए इस कार्यक्रम में नन्ने-मुन्ने बच्चो ने अपनी मां को अपने हाथ से बनाए कार्ड भेंट किए। स्कूल प्रशासन द्वारा बच्चो के मध्य कार्ड बनाओ और उनमें रंग भरने की प्रतियोगिता भी करवाई गई। बच्चो ने मां के लिए कविता, गीत व नृत्य पेश कर सभी का मन मोह लिया। बच्चो ने पौधे देकर अतिथियो व अपनी का स्वागत किया।
कांता गुप्ता ने कहा कि मां ईश्वर की अमूल्य कृति है, जिसके द्वारा पूरे विश्व में शक्ति का संचार किया जाता है। उन्होंने कहा कि मां में त्रिदेव निवास करते है । मां बच्चे को जन्म देती है, इसलिए वह ब्रह है, पालती है इसलिए वह विष्णु है और बच्चे का संहार करती है, इसलिए वहीं मां महेश है। उन्होंने कहा कि मां ही ऐसा प्राणी है, जोकि शूरवीरो को जन्म देकर उनकी मां का दर्जा हासिल करती है।
वीपी डा. सैलिन ने बताया कि स्कूल में नए इतिहास का सृजन करते हुए माइंडफुल मोम्स कल्ब का निर्माण किया गया। यह कल्ब उन माताओ के लिए है, जो घर में दायित्वो का निर्वाह करते हुए कहीं ना कहीं अपनी प्रतिभा को भूल चुकी है।
इस अवसर पर डिप्टी प्रिंसिपल मनीश बांगा, एवीपी सुमन मोंगा, हैडमिस्ट्रेस अर्चना, सीनियर ग्राफिक हैड रूपाली, एक्टिविटी कोआर्डीनेटर गुरिन्द्र कौर उपस्थित थे।