शांति विद्या मंदिर में गणेश चतुर्थी उत्सव मनाया गया
शांति विद्या मंदिर में गणेश चतुर्थी उत्सव मनाया गया
हरीश मोंगा
फिरोज़पुर, अगस्त 31, 2022: आज शांति विद्या मंदिर में गणेश चतुर्थी का उत्सव बड़ी धूमधाम एवं श्रद्धा भाव से मनाया गया। जिसमें कक्षा दूसरी के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री नितिश वधवा (मैनेजर पंजाब नेशनल बैंक, फिरोजपुर) स्कूल की मैनेजिंग कमेटी के मेंबर एवं प्रिंसिपल श्रीमती रजनी मडाहर जी उपस्थित थे।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने भगवान गणपति जी के समक्ष ज्योति प्रज्वलित करके किया। तत्पश्चात छोटे-छोटे छात्रों ने सर्वप्रथम श्री गणेश वंदना गाई। मंच का संचालन करते हुए अध्यापिका श्री मती अमनदीप हांडा ने गणेश चतुर्थी पर स्पीच दी। छात्रों ने बहुत ही अच्छी कविता बोली। तत्पश्चात छात्रों द्वारा *देवा श्री गणेशा* एवं भगवान शिव के गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। जिसने सभी का मन मोह लिया ।इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि ने सर्व प्रथम सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी और भगवान गणेश जी के जीवन पर प्रकाश डाला।स्कूल के प्रिंसीपल श्रीमती रजनी मडाहर जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सर्वप्रथम गणेश जी के विभिन्न नामों के बारे में छात्रों को बताया और कहा कि भगवान श्री गणेश विघ्नहर्ता है। वह हम परआने वाले हर कष्टों का निवारण करते हैं और हमें दुखों से बचाते हैं। प्रिंसिपल मैडम ने छात्रों की इस शानदार प्रदर्शन के लिए भरपूर प्रशंसा कीऔर उन्हें पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र भी दिए।
स्कूल की मैनेजिंग कमेटी मेंबर एवं प्रिंसिपल मैम ने मुख्य अतिथि का उनके इस अवसर पर आगमन के लिए आभार व्यक्त किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।कार्यक्रम का समापन भगवान श्री गणेश की आरती के साथ किया गया। तत्पश्चात छात्रों को मोदक का प्रसाद बांटा गया।