आजादी का अमृत महोत्सव-यात्रियों को मदद पहुँचाने के लिए आरपीएफ विभाग द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत
आजादी का अमृत महोत्सव-यात्रियों को मदद पहुँचाने के लिए आरपीएफ विभाग द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत
आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान फिरोजपुर मंडल में यात्रियों को मदद पहुँचाने के लिए आरपीएफ विभाग द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत आज दिनांक 04 अक्टूबर को किया गया | इस कार्यक्रम के प्रथम दिन लुधियाना, जालंधर सिटी, अमृतसर, पठानकोट, पठानकोट कैंट तथा श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशनों पर आरपीएफ जवानों द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को सहायता की गयी |
इन स्टेशनों पर ट्रेन पकड़ने अथवा ट्रेन से उतरने वाले वरिष्ठ नागरिकों को आरपीएफ जवानों ने फूलों से स्वागत किया | फिर आरपीएफ जवानों ने उनके सामान उठाकर कोच तक पहुँचाने में, कोच से उतारकर स्टेशन के बाहर पहुँचाने में, सीढियाँ चढ़ाकर एफओबी पार कराकर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक ले जाने में, व्हील चेयर उपलब्ध कराने में मदद की |
महिला वरिष्ठ नागरिकों को स्टेशन पर तैनात महिला बल द्वारा मदद की गयी | स्टेशनों एवं ट्रेनों में वरिष्ठ नागरिकों से फीडबैक लिए गए और उनकी प्रतिक्रिया सकारात्मक रही साथ ही उन्होंने मदद करने के लिए आरपीएफ को शुभकामनाएं भी दी |