शांति विद्या मंदिर में कारो एवं कर्तव्यों की जानकारी के लिए सैमीनार का आयोजन
शांति विद्या मंदिर में कारो एवं कर्तव्यों की जानकारी के लिए सैमीनार का आयोजन
17.9.2021: आज शांति विद्या मंदिर स्कूल के लीगल लिटरेसी क्लब में लिटरेसी क्लब के मेंबर्स की उपस्थिति में सैमीनार का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्र भी शामिल थे ।इस सैमीनार में छात्रों को मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों की जानकारी डॉ रोहित गर्ग एडवोकेट द्वारा दी गई ।उन्होंने छात्रों को कहा कि सबसे पहला कर्तव्य तो माता-पिता का है कि वह अपने बच्चों को शिक्षा के अवसर प्रदान करें , जो उनका अधिकार है । उन्होंने कहा कि संविधान में सभी को समानता एवं स्वतंत्रता का अधिकार दिया गया है। लड़कों और लड़कियों को भी समान माना गया है । फिर भी कन्या भ्रूण हत्या हो रही है । बच्चों से बाल मजदूरी करवाई जा रही है। जाति , धर्म के नाम पर भेदभाव हो रहा है। जबकि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और यहां सभी धर्मों का आदर किया जाता है। भारत में सभी को अपनी बात कहने की पूर्ण स्वतंत्रता है ।इसलिए विद्यार्थियों का कर्तव्य है कि वह अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में जागरूक हो। विद्यार्थी जीवन ही ऐसा समय है, जब बच्चा जो भी सीखता है वह उसके व्यक्तित्व , चरित्र निर्माण एवं नैतिक गुणों को बढ़ाता है। इसलिए इसी समय में ही उसे इनकी जानकारी होनी चाहिए । अतः हर नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह अपने कर्तव्यों को समझे और राष्ट्र के प्रति अपना सम्मान प्रदर्शित करें। अपने कर्तव्यों का सही ढंग से पालन करें और अपने अधिकारों का अनुचित प्रयोग ना करें।