शांति विद्या मंदिर में गणेश चतुर्थी उत्सव मनाया गया
शांति विद्या मंदिर में गणेश चतुर्थी उत्सव मनाया गया
Ferozepur, 10.9.2021: आज शांति विद्या मंदिर में गणेश चतुर्थी का उत्सव बड़ी धूमधाम से
मनाया गया। जिसमें कक्षा तीसरी के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया ।
जिसमें सर्वप्रथम श्री गणेश वंदना गा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
गया। छात्र अंश ने गणेश चतुर्थी पर स्पीच दी। तेजस ने बहुत ही अच्छी
कविता बोली। तत्पश्चात कक्षा तीसरी के छात्रों द्वारा देवा श्री गणेशा
नृत्य प्रस्तुत किया गया। जिसने सभी का मन मोह लिया । फिर भगवान
जी गणेश जी के विभिन्न नामों के बारे में छात्रों को बताया गया। स्कूल
की प्रिंसीपल श्रीमती रजनी मडाहर ने गणेश चतुर्थी पर अपने विचार
व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान श्री गणेश विघ्नहर्ता है। वह हम पर
आने वाले हर कष्टों का निवारण करते हैं और हमें दुखों से बचाते हैं।
उसके साथ ही प्रिंसिपल मैडम ने छात्रों को पेड़ों का महत्व समझाते
हुए कहा कि पेड हमें छाया देते हैं, ऑक्सीजन देते हैं। जिससे हम सांस
लेते हैं और जानवरों को भी इससे खाना और आश्रय मिलता है ।
उन्होंने आगे कहा कि हमें पेड़ों और जानवरों से प्यार करना चाहिए
और पेड़ों को कटने नहीं देना चाहिए ।बल्कि अपने जन्मदिन पर पेड़
अवश्य लगाना चाहिए।
प्रिंसिपल मैडम ने छात्रों को पुरस्कार भी
वितरित किए ।कार्यक्रम का समापन भगवान श्री गणेश की आरती के
साथ किया गया। तत्पश्चात छात्रों को मोदक का प्रसाद बांटा
गया।
उल्लेखनीय है कि आज के शुभ दिन स्कूल के डायरेक्टर
इंजीनियर मोहित गर्ग का जन्मदिन भी है ।उन्होंने अपने जन्मदिन के
शुभ अवसर पर छात्रों को उपहार और बिस्कुट बांटे। साथ ही स्कूल के
स्टाफ के लिए पार्टी के तौर पर खाने-पीने का प्रबंध किया ।
स्कूल के
समस्त स्टाफ ने इस अवसर पर उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
दी और उनकी खुशहाली , अच्छी सेहत एवं उन्नति के लिए भगवान श्री
गणेश से प्रार्थना की।