Ferozepur News

फिरोजपुर मंडल के सभी स्टेशनों पर 11 सितम्बर से 2 अक्टूबर-2019 तक “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा का आयोजन

फिरोजपुर मंडल के सभी स्टेशनों पर 11 सितम्बर से 2 अक्टूबर-2019 तक “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा का आयोजन

Ferozepur, September 21,2019:  मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश अग्रवाल ने बताया कि फिरोजपुर मंडल के सभी स्टेशनों पर 11 सितम्बर से 2 अक्टूबर-2019 तक “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है | उन्होंने बताया कि महात्मा गाँधी जी के 150 वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में स्वच्छता पखवाडा मनाया जा रहा है | रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार भारतीय रेलवे के सभी स्टेशनों पर दिनांक 11.09.2019 से 02.10.2019 तक विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा | फिरोजपुर मंडल में "17 सितम्बर, के "प्लास्टिक के कचरे के संकलन" के सामूहिक श्रमदान कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए 400 से अधिक लोगों ने सुबह 7 बजे से 9 बजे तक सफाई करते हुए 800 kg से अधिक कचरा 300 से अधिक पोलीबैग में इकठ्ठा किया । श्री अग्रवाल ने बताया कि सभी लोगों ने स्टेशन परिसर को साफ़ करने के बाद, अब कॉलोनी की सफाई करने का निश्चय किया |
         श्री अग्रवाल ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान 2 अक्टूबर से फिरोज़पुर मंडल के सभी स्टेशनों पर एकल उपयोग पॉलीथिन को पूरी तरह बैन कर दिया जाएगा. वेंडर्स को जागरुक किया जा रहा है कि वे पॉलीथिन का उपयोग न करे अगर वे इनका उपयोग करते हुए पाए जाते है तो उनके खिलाफ कार्रवाई किया जायेगा | उन्होंने यात्रियों से अपील किया कि स्टेशन आपका ही है यहां कूड़ा व गंदगी फैलाने से आपको ही असुविधा होगी।
         लोगों को जागरूक करने के लिए स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में रेलवे ने “नो-पॉलीथिन” अभियान चलाया। रेलवे स्टेशन में पहुंचकर डीआरएम श्री राजेश अग्रवाल ने पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने की शपथ आम नागरिकों, छात्रों और विभिन्न समाजसेवी संगठनों को दिलाई। साथ ही रेलवे स्टेशन परिसर तथा आस-पास के जगहों की सफाई भी की गई। सफाई के दौरान उन्होंने प्लेटफार्म के दूसरी तरफ कुछ लोग सूअर व मुर्गीपालन कर रहे थे, श्री अग्रवाल ने तुरंत कार्यवाही करते हुए उनको वहाँ से हटाया गया |
        श्री अग्रवाल ने यात्रियों से आग्रह किया कि वे स्टेशन परिसर तथा प्लेटफार्म में गंदगी न फैलाये, ट्रेनों की बोगियों में सफाई बनाये रखे | यात्री खान-पान करते वक्त सफाई का ध्यान रखे व कचरे को कूड़ेदान में डाले | सभी स्टेशनों पर गीले व सूखे कचरों के लिए अलग-अलग कूड़ेदान लगाए गए है | बायो-टॉयलेट्स का उपयोग करते वक्त, उसमें किसी भी प्रकार का कचरा, बोतल या नैपकिन न फेकें | उन्होंने यात्रियों एवं कर्मचारियों से अपील किया कि वे एकल उपयोग प्लास्टिक का उपयोग न करे तथा देश को प्लास्टिक मुक्त बनाने में अपना सहयोग करे | स्वच्छता के अलावा, सभी स्टेशनों के परिसरों से प्लास्टिक का संग्रह किया जा रहा है |  प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । वेंडरों को प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए शिक्षित किया जा रहा है |

Related Articles

Back to top button