Ferozepur News

पूर्व एसएसपी से दो घंटे पूछताछ, 3 को फिर होंगे जांच में शामिल -पटवारियो ने मुर्दाबाद के नारे लगाकर किया शिव कुमार शर्मा का स्वागत-

फिरोजपुर      Manish Bawa
      बहुचर्चित मोहन पटवारी मामले में नामजद चल रहे पूर्व एस.एस.पी. शिव कुमार शर्मा पुलिस जांच में शामिल होने के शनिवार को स्पैशल इंवैस्टीगेश टीम के सामने पेश हुए। जहां उनके साथ दो घंटे से ज्यादा पूछताछ कर अनेको तरह के पुलिस द्वारा सवाल पूछ गए। सुबह करीब 10 बजे अपने वकीलो एडवोकेट अजय चावला व एडवोकेट हरदयाल सिंह ग्रेवाल के साथ पहुंचे शिव शर्मा एस.पी. हैडक्वार्टर के कक्ष में इंतजार करते रहे, लेकिन जब वहां कोई ना पहुंचा तो उन्हें पुलिस द्वारा थाना सदर में एस.आई.टी. के सामने पेश होने के लिए कहा गया। लेकिन उस वक्त शिव शर्मा ना माने, लेकिन बाद में वह 3 बजे सदर थाने में पेश हुए। जहां पुलिस द्वारा उनसे कई तरह के सवाल पूछे। पूछताछ में एस.पी. हैडक्वार्टर अमरजीत सिंह संधू के अलावा एसआईटी के अन्य अधिकारी मौजूद थे। अगली तिथि 3 अगस्त डाली गई है।
                 आज सुबह जैसे ही शिव कुमार शर्मा जैसे ही जिला पुलिस हैडक्वार्टर पहुंचे तो पटवार यूनियन ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की।  अपना पक्ष रखते हुए शिव कुमार ने कहा कि वह निर्दोष है और उन्हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। उन्होनें बताया कि जब वह पद पर तैनात थे तो उन्होनें पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्द्र सिंह के अनेको करीबियों पर भ्रष्टाचार के मामले दर्ज किए थे, जिसके चलते रंजिश के तहत कांग्रेस शासन मे उन्हें फंसाया जा रहा है। उन्होनें कहा कि जो पटवारी उन पर आरोप लगा रहा है, उसे उन्होनें 4 हजार की रिश्वत के साथ रंगे हाथो काबू किया था। उन्होनें कहा कि अपने समय में पूरी ईमानदारी के साथ नौकरी की है।
आरोपी को कमरे में बैठाकर सुरक्षा दी पुलिस ने
                   एसएसपी कार्यालय में सुबह 10 बजे शिव कुमार शर्मा पुलिस परवाने मुताबिक 104 नंबर कमरे में पहुंचे और वहां पर 3 घंटे ए.सी की हवा में बैठ  अधिकारियों का इंतजार करते रहे। जहां आम नागरिक बाहर गर्मी में बैठे रहते है तो वहीं पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा इज्जत के साथ उक्त पूर्व अधिकारी को अंदर बैठाये रखा। जिसे एस.पी अमरजीत सिंह सुरक्षा का मामला बता रहे है।

 

Related Articles

Back to top button