Ferozepur News

देश में निरंतर बढ़ रही है बूचड़खानो की संख्या -देवी द्वारा मन्दिर में एक शाम गऊ माता के नाम का आयोजन –

देश में निरंतर बढ़ रही है बूचड़खानो की संख्या

-देवी द्वारा मन्दिर में एक शाम गऊ माता के नाम का आयोजन –

फिरोजपुर, 22-2-2016 :

मानस सेवा समिति की ओर से तूड़ी बाजार के देवी द्वारा मन्दिर में करवाई गई एक शाम गऊ माता के नाम पर श्रद्धालूओ ने काफी संख्या में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य प्रवक्ता युवा गऊ भक्त तरूण गोपाल थे। गऊ महिमा पर व्याख्यान करते हुए तरूण ने कहा कि गऊ माता को  वर्तमान में राष्ट्र माता का दर्जा देने की जरूरत है। उन्होनें कहा कि देश की सरकार को पहल कदमी करते हुए गऊ को राष्ट्र माता घोषित करना चाहिए ताकि गौवंश को बनता सम्मान मिल सके। उन्होनें कहा कि गाय में 33 करोड़ देवी-देवता का वास तो हर कोई मानता है, लेकिन गौ पालन करने व उसकी सेवा करने की तरफ कोई ध्यान नहीं देता। तरूण गोपाल ने कहा कि देश की आजादी के वक्त भारत में करीब तीन हजार बूचड़खाने थे, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़कर 36 हजार हो गई है, जोकि चिंता का विषय बन चुकी है। सरेआम गऊ मांस की तस्करी हो रही है। उन्होनें बताया कि भारतीय नस्ल की गऊ के शरीर पर हाथ फेरने मात्र से नेत्र ज्योति बढ़ने के अलावा मधुमेह की बीमारी दूर हो जाती है। उन्होनें कहा कि जो लोग पुराने समय में हरेक व्यक्ति के आंगण में गऊ का वास होता था तो लोग खुशहाल रहते थे और बीमारियां उनसे कोसो दूर भागती थी। लेकिन अब गऊओ के प्रति घटता मोह व गऊ नस्ल में जर्सी गायो की बढ़ती संख्या बीमारियो को न्यौता दे रही है।

पूरा पंडाल गऊ माता के जयकारो से गूंज उठा और सभी ने गऊ माता के नाम की प्रतिदिन पहली रोटी निकालने का प्रण लिया। पंडित अंशु देवगन ने आएं हुए अतिथियों को सिरोपा भेंटकर सम्मानित किया। जबकि श्री खाटू श्याम नटवर मंडल के रमेश शर्मा, रम्मी पाल व लवलीन गर्ग की ओर से संकीर्तण किया गया।  इस अवसर पर राजू खट्टर, रम्मी, एसी चावला, पार्षद जोरा सिंह संधू, रमेश शर्मा, लवलीन, विजय कक्कड़, संदीप अरोड़ा, महिन्द्रपाल बजाज, धीरज शर्मा, हर्ष मेहत्ता, सोनू शर्मा, पंकज मोंगा, कपिल धवन, दीपक जोशी, नीरज, रोहित जोशी, मनी, लाडी, पवन शर्मा, हनी आन्नद, यशू मोंगा, दमी मच्छराल, हनी सहगल भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button