Ferozepur News

Change in JammuTavi-Bahtinda Express train timings on public demands

Change in JammuTavi-Bahtinda Express train timings on public demands

Change in JammuTavi-Bahtinda Express train timings on public demands

Ferozepur, January 20, 2020: गाडी संख्या 19226 (जम्मूतवी-बठिंडा एक्सप्रेस) जम्मूतवी से रात्रि 21.30 बजे प्रस्थान करके पठानकोट, अमृतसर, जालंधर एवं फिरोजपुर होते हुए अगले दिन सुबह 9.40 बजे बठिंडा पहुँचती थी और शाम को गाडी संख्या 19225 (बठिंडा-जम्मूतवी एक्सप्रेस) बठिंडा से शाम 18.40 बजे चलकर अगले दिन सुबह 6.35 पर जम्मूतवी पहुँचती थी |

रेल मंत्रालय ने जनता की मांग पर गाड़ी संख्या 19226/19225 (जम्मूतवी-बठिंडा एक्सप्रेस) को जोधपुर तक / का जोधपुर से यात्रा विस्तार किया है । अब गाड़ी संख्या 19226 (जम्मूतवी-बठिंडा एक्सप्रेस) बठिंडा से सुबह 9.50 बजे प्रस्थान करके उसी दिन रात्रि 20.35 बजे जोधपुर पहुंचेगी तथा गाड़ी संख्या 19225 (बठिंडा-जम्मूतवी एक्सप्रेस) जोधपुर से सुबह 6.25 बजे प्रस्थान करके उसी दिन शाम 06.30 बजे बठिंडा पहुंचेगी ।

गाड़ी के इस विस्तार से पंजाब के कई मुख्य शहर, राजस्थान के कई शहरों से सीधे जुड़ सकेंगे | विस्तारित किए गए मार्ग में यह गाड़ी हनुमानगढ़, सूरतगढ़, बीकानेर, नोखा और मेड़ता रोड स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी तथा बठिंडा- जम्मूतवी के बीच का मार्ग पूर्ववत रहेगा |
गाड़ी संख्या 19226 स्टेशन गाड़ी संख्या 19225
आगमन प्रस्थान आगमन प्रस्थान
— 21.30 जम्मूतवी 6.35 —
9.40 9.50 बठिंडा 18.30 18.40
11.20 11.25 हनुमानगढ़ 16.20 16.25
12.20 12.25 सूरतगढ़ 15.25 15.30
15.20 15.30 बीकानेर 12.40 12.50
16.27 16.29 नोखा 10.51 10.53
18.03 18.08 मेड़ता रोड 8.32 8.37
20.35 — जोधपुर — 6.25

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button