साईकिल पर हरमंदर साहिब की यात्रा कर लौटें सोहन सिंह एवं विपन शर्मा को क्लब सदस्यों ने किया सम्मानित
साईकिल पर हरमंदर साहिब की यात्रा कर लौटें सोहन सिंह एवं विपन शर्मा को क्लब सदस्यों ने किया सम्मानित
साईकिल पर 140 किलोमीटर का सफर तय कर लोगों को दिया सेहत प्रति सुचेत रहने का संदेश
पैडलर्स क्लब के दोनों नेताओं का विभिन्न जगह पर लोगों एवं समाज सेवियों ने किया भव्य स्वागत
फिरोजपुर रमेश कश्यप :28-11-2015:
लोगों को सेहत के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से बनाए गए पैडलर्स क्लब के दो सदस्य सोहन सिंह एवं विपन शर्मा लोगों को साईकिल चला कर सेहतमंद रहने का संदेश देने को अमृतसर साहिब की यात्रा करने का मन बनाया। जिसके पश्चात उक्त दोनों पदाधिकारी अपने-अपने साईकिलों पर 140 किलोमीटर का सफर तय करके अम-तसर साहिब पहुंचे। इस दौरान रास्ते में जीरा, पट्टी, बाबा बुढा साहिब आदि में समाज सेवी संस्थाओं और अन्य लोगों ने इनका जोरदार स्वागत किया और उनके इस प्रयास की प्रशंसा की। पैडलर्स क्लब के नेताओं ने सर्व प्रर्थम हर मंदिर साबि में गुरुबाणी का कीर्तन सुना तथा जलियांवाला बाग में शहीदों को पुष्प अर्पित करने के बाद फिर से फिरोजपुर की ओर रुख किया। जिक्रयोगय है कि रास्ते में क्लब के सदस्यों ने गुरु घर शहीदां, तरनतारन, हरीके इत्याहि गुरु घरों में माथा टेका और पट्टी जैन सभा,कैनरा बैंक मैनेजर बलविन्द्र सिंह व विजय कुमार की टीम ने उनका जोरदार स्वागत किया।
जानकारी अनुसार फिरोजुपर पहुंचने पर मक्खू गेट में बने स्थित अंध विद्यालय में उनका पैलडर्स क्लब के सदस्यों ने स्वागत उन्हें सम्मान चिंह देकर सम्मानित किया। इस दौरान पत्रकारों के साथ अपने विचार सांझे करते हुए सोहन सिंह सोढी ने कहा कि इससे पहले वह दो बार मुक्तसर और बठिंडा भी साईकिल पर जा चुके है, जिस दौरान उन्होंने लोगों को शरीर को तंदरुस्त रखने के साथ-साथ पैसे की बचत और पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करने के लिए अधिक से अधिक साईकिलों का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया है। जबकि विपन शर्मा ने अपनी यात्रा के संंबंध में बताते हुए वह रोजाना सुबह व शाम साईकिल चलाते है, लेकिन शहर से बाहर जाने का मन उन्होंने पहली बार बनाया था। उन्होंने कहा कि जल्द ही पैडलर्स क्लब के सदस्य तीर्थ यात्रा एवं इतिहासिक स्थल का दौरा करने के लिए भी साईकिलों पर जाऐंगे। इस मौके पर अनिरुद्ध गुप्ता, अशोक बहल सचिव रैड क्रास, डा.सतिन्द्र सिंह, सुनीर मोंगा, मनजीत सिंह, सतीश मच्छराल, अश्विनी, इंद्रजीत सिंह, हरीश मोंगा आदि उपस्थित थे।