रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए असर-सहरसा-असर के बीच चलाएगा होली स्पेशल ट्रेन
रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए असर-सहरसा-असर के बीच चलाएगा होली स्पेशल ट्रेन
फिरोजपुर, 5 मार्च, 2025: होली के त्यौहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को प्रबंधित करने के लिए भारतीय रेलवे ने विभिन्न मार्गों पर विशेष ट्रेनों की घोषणा की है। यात्रियों की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए अमृतसर-सहरसा-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन (04602/04601) चयनित तिथियों पर चलेगी।
शेड्यूल के अनुसार, ट्रेन 04602 अमृतसर से सहरसा के लिए 8, 12 और 16 मार्च, 2025 को चलेगी, जो अमृतसर से 20:10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 05:00 बजे सहरसा पहुंचेगी।
वापसी दिशा में, ट्रेन 04601 10, 14 और 18 मार्च, 2025 को सहरसा से 10:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18:20 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
ये विशेष रेलगाड़ियां त्योहारी सीजन में भीड़ को कम करने में मदद करेंगी और यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करेंगी।