डा.अनिरुद्ध गुप्ता लेजेंड ऑफ़ एजुकेशन अवार्ड से सम्मानित
डा.अनिरुद्ध गुप्ता लेजेंड ऑफ़ एजुकेशन अवार्ड से सम्मानित
फिरोजपुर, नवंबर 30 : आधुनिक शिक्षा के प्रसार में विश्व में भारत का प्रतिनिधत्व करने वाले विख्यात शिक्षाविद व डीसीएम ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स के सीईओ डॉ अनिरुद्ध गुप्ता को चंडीगढ़ में आयोजित 17वी एडुलीडरस समिट में लीजेंड ऑफ़ एजुकेशन के ख़िताब से सम्मानित किया गया| चंडीगढ़ में सम्पन्न हुए एक समारोह डॉ गुप्ता को ये सम्मान शेखर चंद्रा रीजनल अफसर सीबीएसई चंडीगढ़ , कुलदीप मेहता असिस्टेंट डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन, हरियाणा एजुकेशन डिपार्टमेंट से प्रमोद कुमार के साथ शिक्षा जगत की हस्तियों की मौजूदगी में दिया गया।
इस दौरान डा. गुप्ता ने कहा कि न्यू एजुकेशन पालिसी को पूर्ण रूप से लागू करवाना समय बड़ी मांग है और इसके लिए सभी को प्रयास करने की जरूरत है। वर्तमान में विद्यार्थियों को स्कूल स्तर पर ऐसी शिक्षा देने की जरूरत है, जोकि उनके प्रोफेशनल जीवन में काम आ सके और जो इंडस्ट्री को मांग हो। विद्यार्थियों को उनको रुचि के मुताबिक बेहतरीन शिक्षा देकर ही उनका भविष्य निर्माण किया जा सकता है और देश उन्नति के मार्ग पर अग्रसर हो सकता है।
यह वर्णनीय है कि जहाँ डॉ अनिरुद्ध गुप्ता को इस से पहले प्राइड ऑफ़ एजुकेशन अवार्ड ,एजुकेशन इवेंजलिस्टऑफ़ द ईयर 2023 अवार्ड, सात बार एडूप्रन्योर आफ द ईयर अवार्ड, एडु लीडर आफ द ईयर के खिताबों से नवाज़ा जा चुका है वहीँ हाल ही उन्हें श्रीलंका के प्रधानमंत्री डा दिनेश गुणावर्धने द्वारा विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया था| इसके साथ ही उन्हें टाइम्स पावर आइकन अवार्ड 2021 तथा देश की शिक्षा जगत की प्रमुख 21 हस्तियों में शामिल किया जा चुका है|