Ferozepur News

लाईट, कैमरा, एक्शन थीम पर दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में फैंटेसिया 5.0 का आयोजन

लाईट, कैमरा, एक्शन थीम पर दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में फैंटेसिया 5.0 का आयोजन
लाईट, कैमरा, एक्शन थीम पर दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में फैंटेसिया 5.0 का आयोजन
फिरोजपुर, 21 अक्तुबर 2024: विद्यार्थियो में छिपी प्रतिभा को उजागर करने के उद्देश्य से दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में फैंटेसिया 5.0 का आयोजन हुआ, जिसमें कक्षा नर्सरी से प्रैप-2 के नन्ने-मुन्ने बच्चो द्वारा  लाईट कैमरा एक्शन थीम पर आधारित बॉलीवूड जगत के विभिन्न करैक्टर बनकर नृत्य पेश कर सभी का मन मोह लिया। स्कूल विष्णु भगवान राय बहादुर ऑडिटोरियम में आयोजित इस समारोह में गोल्डन एरो फैमिली वैल्फेयर आग्रेनाइजेशन के चैयरपर्सन शिखा शेरोन ने मुख्यातिथि के तौर पर हिस्सा लिया, जबकि गैस्ट ऑफ ऑनर जिला न्यायिक सेवा अथार्टी के अनुराधा थे। कार्यक्रम में विशेषातिथि के तौर पर  स्पृथी पाठक, डा. वैशाली बागी,  आरजू ढींगरा, नेहा ङ्क्षसह, गीता मेहत्ता, डा. अनमोल कक्कड़ के अलावा डीसीएम ग्रुप के सीनियर डॉयरैक्टर कांता गुप्ता, डॉयरैक्टर अकैडमिक्स डा. रागिनी गुप्ता ने विशेष अतिथि के तौर पर हिस्सा लिया, जबकि समारोह की अध्यक्षता ग्रुप के सीईओ डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने की।  अतिथियो द्वारा ज्योति प्रवज्जलित की रस्म के साथ कार्यक्रम आरम्भ किया गया।
प्रिंसिपल डा. राजेश चंदेल द्वारा वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी गई। उन्होंने स्कूल की शैक्षणिक सहित खेल, एटीएल व अन्य गतिविधियो में उपलब्धियो के बारे में सभी को विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि नन्ने-मुन्ने विद्यार्थियो की सुविधा हेतू स्कूल में किड्स कासल  की विशेष सुविधा है, जिसमें विद्यार्थियो को खेल-खेल में शिक्षा भी दी जाती है ताकि उनका ज्ञान बढ़ सके।
नन्ने-मुन्ने बच्चो द्वारा हर-हर महादेव गीत पर नृत्य कर कार्यक्रम को शुरू किया, जिसके बद उनके द्वारा श्रीदेवी अवार्ड, दादा साहेब फाल्के अवार्ड, वैस्टर्न बिट्स, दाजलिंग डांस जर्नी, लाफ्टर लिजेंडस, थ्री खानस, कमेटी ऑफ महम्मूद व किशोर कुमार, राजकुमार व शम्मी कपूर नृत्य, रिधम ऑफ टॉलीवूड, टाईगर शैरोफ, वरूण धवन, शाहीद कपूर, भारत फ्यूशन पर डांस व कमेडी पेश कर सभी का समां बांधा और खूब तालिया बटौरी।
वार्षिक पारितोषिक समारोह के दौरान अतिर्थियो द्वारा पूरे वर्ष में होने खेल, शिक्षा, विज्ञान के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियो को रस्किन बोंड, रामानुजन, कम्यूनिटी चैम्पियन, विजकिड्, शाईनिंग स्टॉर, गुड़ समैरिटन, यंग-पिकासो, शत फीसदी अटैंडेंस सहित स्पैशल अचीवमेंट अवार्ड देकर नवाजा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button