वोट फॉर नेशन: लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति प्रतियोगिता में शांति विद्या मंदिर की छात्राओं ने बाजी मारी
वोट फॉर नेशन: लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति प्रतियोगिता में शांति विद्या मंदिर की छात्राओं ने बाजी मारी
फिरोज़पुर, मई 5, 2024: शांति विद्या मंदिर के होनहार छात्रों ने कल शहीद भगत सिंह कॉलेज में होने वाली *वोटिंग अवेयरनेस प्रोग्राम अंडर स्वीप ड्यूरिंग लोक सभा इलेक्शन 2024* में करवाई गई प्रतियोगिता के अंतर्गत होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाकर अपना और अपने स्कूल का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत मेहंदी ,रंगोली ,पोस्टर मेकिंगऔर सिंगिंग आदि मुकाबले करवाए गए। जिनमें मेहंदी प्रतियोगिता जिसकी थीम *वोट फॉर नेशन* रखी थी, उसमें कक्षा नौवीं की छात्रा महक ने प्रथम स्थान पाया। पोस्टर मेकिंग में वंशप्रीत सिंह ने प्रथम, वंश शर्मा ने द्वितीय और नवमी की छात्रा नवदीप कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। रंगोली में ईशा आर्या और रूबलजोत ने तीसरा स्थान पाया और सिंगिंग प्रतियोगिता में अमन बालन ने तीसरा स्थान पाकर अपने स्कूल का नाम रोशन किया।
छात्रों ने अपने इस कार्य के लिए अपनी अध्यापिका श्रीमती हरीश को पूरा श्रेय दिया है।छात्रों द्वारा किए गए इस प्रशंसनीय कार्य पर स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती रजनी मडाहर एवं एकेडमिक एडवाइजर श्रीमती इतिका गर्ग ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी और भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।
उन्होंने कहा कि यह बच्चे सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं और सभी को प्रतियोगिताओं में भाग अवश्य लेना चाहिए।