उत्तर रेलवे द्वारा क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन
उत्तर रेलवे द्वारा क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन
….
उत्तर रेलवे क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक महाप्रबंधक उत्तर रेलवे, श्री शोभन चौधुरी की अध्यक्षता में दिनांक 19.03.2024 को कॉन्फ्रेंस हॉल, बड़ौदा हाउस, नई दिल्ली में आयोजित की गई। इस बैठक में उत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक सहित सभी प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्षों, मंडलों के अपर मंडल रेल प्रबंधकों एवं मुख्य कारखाना प्रबंधकों ने सहभागिता की।
इस अवसर पर महाप्रबंधक ने बताया कि वर्ष 2022 के दौरान हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उत्तर रेलवे को प्रथम पुरस्कार के रूप में रेलमंत्री राजभाषा शील्ड और रेल इंजन कारखाना, चारबाग लखनऊ को आदर्श कारखाना के रूप में रेलमंत्री राजभाषा शील्ड और नकद पुरस्कार प्रदान करने के लिए चुना गया है। उन्होंने ई-ऑफिस में हिंदी का कार्य और बढ़ाने के भी निर्देश दिए।
उन्होने बताया कि संसदीय राजभाषा समिति ने उत्तर रेलवे के विभिन्न कार्यालयों के अपने निरीक्षणों के दौरान हमारी सराहना की है। रेलवे बोर्ड द्वारा प्रदान की गई शील्ड के लिए उन्होंने सभी अधिकारियों/ कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।