Ferozepur News
डीसीएम ग्रुप के स्कूलो में मनाया वीर बलिदान दिवस, चार साहिबजादो के जीवन पर शार्ट फिल्म दिखाई
December 24, 2023
0 98 1 minute read
डीसीएम ग्रुप के स्कूलो में मनाया वीर बलिदान दिवस, चार साहिबजादो के जीवन पर शार्ट फिल्म दिखाई
फिरोजपुर, 24 दिसम्बर, 2023
वीर बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा अपने सभी स्कूलो में चार साहिबजादो की शहादत के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। स्कूल में विद्यार्थियो को जहां दशम पातशाही श्री गुरू गोबिंद सिंह जी व उनके चार साहिबजादो के जीवन की शार्ट मूवी दिखाई गई, वहीं देश व धर्म की खातिर स्वयं की परवाह किए बिना बलिदान देने की वीर गाथा के बारे में सभी को परिचित करवाया गया।
डीसीएम ग्रुप की डिप्टी हैड एक्टिविटी स्तुति ने बताया कि डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल में विद्यार्थियो को कक्षाओ में चारो साहिबजादो के जीवन पर प्रकाश डालती हुई एक शार्ट फिल्म भी दिखाई गई। प्रिंसिपल सोमेश चन्द्र मिश्रा ने चारो साहिबजादो के बलिदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गुरू साहिब ने धर्म की खातिर अपना पूरा परिवार कुर्बान कर दिया था।
डीसी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। प्रिंसिपल याचना चावला ने विद्यार्थियो को बताया कि गुरू साहिब के चार बेटे अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह, फतेह सिंह थे जिन्होंने धर्म और देश की खातिर शहादत हासिल की थी।
दास एंड ब्राऊन वर्ल्ड स्कूल के प्रिंसिपल डा. राजेश चंदेल ने बताया कि स्कूल में स्पैशल असैंबली के दौरान शब्द कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसके बाद विद्यार्थियो को चारो साहिबजादो के जीवन और उनके बलिदान के बारे में बताया और अरदास कर कड़ाह प्रसाद वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक कक्षा में विद्यार्थियो को साहिबजादो की मूवी भी दिखाई गई।
December 24, 2023
0 98 1 minute read