देव समाज कॉलेज फॉर वूमेन फिरोजपुर की सम्मी टीम ने रंगला पंजाब पहले टूरिजम सूमित में मचाई धूम
छात्राओं ने किया शानादार प्रदर्षन, दर्शकों को पाई सहानुभूति
देव समाज कॉलेज फॉर वूमेन फिरोजपुर की सम्मी टीम ने रंगला पंजाब पहले टूरिजम सूमित में मचाई धूम
छात्राओं ने किया शानादार प्रदर्षन, दर्शकों को पाई सहानुभूति
फिरोजपुर, 13.9.2023: देव समाज कॉलेज फॉर वुमेन फिरोजपुर चेयरमैन श्रीमान निर्मल सिंह ढिल्लों जी के आशीर्वाद एवं प्राचार्य डॉ संगीता के कुशल नेतृत्व में निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद के सर्वेक्षण में टॉप ए प्लस ग्रेड दर्जे से रैंकिंग प्राप्त देव समाज कॉलेज फॉर वूमेन के यूथ वेलफेयर की टीम ने पंजाब सरकार द्वारा आयोजित 11 से 13 सितंबर 2023 को टूरिजम एवं कल्चरल अफेयरस मंत्री मैडम अनमोल गगनमान की नेतृत्व में रंगला पंजाब फस्ट टूरीजम सूमित एवं टरेवल मारट 2023 प्रोग्राम करवाया गया। अमित यूनिवर्सिटी मोहाली में हुए इस समारोह में बहुत सारे विदेषी डेलीगेटस शामिल हुए । वहां देव समाज कॉलेज फॉर वूमेन फिरोजपुर की सम्मी टीम की छात्राओं ने सम्मी लोक नाच की खुबसूरत पेषकारी से मौजूद दर्षको का दिल जीता ।
इस मौके प्रिंसीपल डॉ0 संगीता ने यह बताया कि सम्मी लोक नाच का चुनाव मैडम अनमोल गगन मान, टूरिजम एवं कल्चरल अफेयरस द्वारा किया गया था। उनकीे पूरजोर मांग से सम्मी टीम की छात्राओं ने शानदार लोक-नाच का अच्छा प्रदर्षन किया। डॉ0 संगीता ने सम्मी लोक नाच टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह बडे गर्व की बात है कि पंजाब सरकार द्वारा दिए मंच पर मुख्य मंत्री एवं पहुचे हुए डेलीगेटस के सामने सम्मी लोक नाच की टीम ने शानदार प्रदर्षन करके कॉलेज का नाम रोषन किया है। उन्होंने कॉलेज डीन कल्चरल अफेयरस मैडम पलविदंर कौर को बधाई दी।
मैडम पलविंद्र कौर को बताया कि यह प्रोग्राम पंजाब की विरासत, खेल, खाने, खेतीबाड़ी, गॉव अर्थविवस्था, पंजाबी नाच को आधार बनाकर किया गया था और हमारी यह कोषिष है कि आगे से भी ऐसे समारोह में हमारी टीम बेहतरीन प्रदर्षन देने के लिए ततपर रहेगी। इस मौके कॉलेज चेयरमैन श्रीमान निर्मल सिंह ढिल्लों ने अपनी शुभकामनाएं दी।