शांति विद्या मंदिर में समर कैंप का आयोजन
शांति विद्या मंदिर में समर कैंप का आयोजन
फिरोज़पुर, 19.6.2023: शांति विद्या मंदिर में ग्रीष्मावकाश के दौरान छात्रों में विभिन्न कौशल विकसित करने के लिए स्कूल की मैनेजिंग कमेटी द्वारा स्कूल में समर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न क्रियाएं शामिल की गई। जिनमें योगा और मेडिटेशन, ताइक्वांडो, पेंटिंग , आर्ट एंड क्राफ्ट क्लास, कंप्यूटर एंड हार्डवेयर रिपेयरिंग और म्यूजिक को शामिल किया गया। इस समर कैंप में स्कूल के छात्रों , अध्यापकों एवं छात्रों के अभिभावकों ने भी भाग लिया। इसमें योगा और ताइक्वांडो की क्लासेस नि:शुल्क दी गई। योगा क्लासेस मिस्टर प्रबोध मोंगा जी द्वारा दी गई। जिनमें उन्होंने योग का महत्व बताते हुए जीवन में योग करने पर बल दिया। उन्होंने इसमें वज्रासन , ताड़ासन, शवासन ,ओम शब्द का उच्चारण भुजंगासन ,आदि आसन करने के सही तरीके और उनके फायदे बताते हुए बताया कि इनसे हमारा बीपी नार्मल रहता है, मोटापा कम होता है, स्मरण शक्ति बढ़ती है, उन्होंने अनुलोम विलोम और नेति क्रिया भी करवाई। डांस की क्लास नृत्य कला एकेडमी द्वारा ली गई। जिसमें उन्होंने छात्रों को क्लासिकल और बॉलीवुड दोनों तरह के नृत्य की जानकारी दी। आर्ट एंड क्राफ्ट की कक्षा मिस रिया और मिसेस हरीश द्वारा ली गई जिसमें उन्होंने लीफ पेंटिंग, थंब पेंटिंग ,सीनरी , 3D पेंटिंग, वॉल हैंगिंग, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, फ्लावर मेकिंग , डेकोरेशन करने की तरीके बताएं। कंप्यूटर क्लास गोल्डन नेट कंप्यूटर एजुकेशन सोसायटी द्वारा ली गई। जिसमें उन्होंने कंप्यूटर और हार्डवेयर रिपेयरिंग के बारे में बहुत ही विस्तार से जानकारी दी। जिसे छात्रों ने बहुत ही रुचि से समझा और जाना। कुल मिलाकर इस समर कैंप का छात्रों ने खूब आनंद उठाया। योगा की क्लासों में स्कूल की मैनेजिंग कमेटी मेंबर्स, प्रिंसिपल मैडम एवं अध्यापकों को भी शामिल किया गया था। जिससे उन्होंने अपने आप में बहुत ही लाभ महसूस किया। छात्रों एवं उनके अभिभावकों ने स्कूल की मैनेजिंग कमेटी एवं प्रिंसिपल मैडम का हार्दिक आभार व्यक्त किया कि उन्होंने इस तरह का कैंप अपने स्कूल में लगाया। उन्होंने प्रिंसिपल श्रीमती रजनी मडाहर जी से अनुरोध किया है कि वह आगे भी इस तरह के कैंप अपने स्कूल में लगाते रहे ताकि उनके बच्चों का अधिक से अधिक समय कुछ अच्छा सीखने में बीते।