कम्यूनिटी आऊटरीच प्रोग्राम के तहत रक्तदान शिविर में 170 ने किया खूनदान, एसपी ने लगाए बैच
-सीईओ डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने की अध्यक्षता, दास एंड ब्राऊन स्कूल में कैंप का आयोजन-
कम्यूनिटी आऊटरीच प्रोग्राम के तहत रक्तदान शिविर में 170 ने किया खूनदान, एसपी ने लगाए बैच
-सीईओ डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने की अध्यक्षता, दास एंड ब्राऊन स्कूल में कैंप का आयोजन-
-शिविर में सैन्य जवानो ने भी लिया बढ़चढ़ कर हिस्सा-
फिरोजपुर, 18 मार्च, 2023
कम्यूनिटी आऊटरीच प्रोग्राम के तहत दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया। सिविल अस्पताल की ब्लॅड बैंक टीम के सहयोग से लगे इस शिविर में एसपी डिटैक्टिव रणधीर कुमार ने मुख्यातिथि के तौर पर हिस्सा लिया, जबकि शिविर की अध्यक्षता सीईओ डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने की। कैंप में स्कूल स्टॉफ, अध्यापको, सिक्योरिटी स्टॉफ सहित सेना व बीएसएफ जवानो ने हिस्सा लिया और उनके द्वारा करीब 170 ज्यादा यूनिट ब्लॅड दान किया गया।
प्रिंसिपल डा. राजेश चंदेल ने मुख्यातिथि, सीईओ सहित सभी रक्तदानियो का स्वागत किया। स्कूूल द्वारा शिक्षा के प्रसार के
अलावा समाजसेवा के क्षेत्र में भी अनेको कदम उठाए जाते है। ऐसे प्रकल्प चलाने से जहां विद्यार्थियो में समाजसेवा की भावना पैदा होती है, वहीं अध्यापक भी विद्यार्थियो के साथ समाज के उत्थान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते है।
एसपी रणधीर कुमार ने स्कूल प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यो को सराहनीय बताया है। उन्होंने कहा कि अंर्तराष्ट्रीय हिन्द-पाक सीमा से महज कुछ दूरी पर स्थित स्कूल में विश्व स्तरीय जो सुविधाए दी जा रही है, उससे साबित होता है कि यहां के विद्यार्थी जिले का नाम रोशन करेंगे।
अस्पताल के ब्लॅड ट्रांजैक्शन अधिकारी डा. दिशविन बाजवा ने कहा कि रक्तदान करने से अनेको जिंदगियो को बचाया जा सकता है। हरेक
नागरिक को डॉक्टर से सलाह लेकर तीन महीने में एक बार जरूर रक्तदान करना चाहिए।
इस अवसर पर वीपी एडमिन डा. सैलिन, सीनियर वीपी एकैडमिक्स मधु चोपड़ा, एवीपी सैकेंडरी एनी शर्मा, एवीपी प्राईमरी सुमन मोंगा सहित अन्य उपस्थित थे।