डीसी मॉडल स्कूल के विद्यार्थियो ने सरकारी प्राईमरी स्कूल गांव तूत के विद्यार्थियो को भेंट किया सामान
डीसी मॉडल स्कूल के विद्यार्थियो ने सरकारी प्राईमरी स्कूल गांव तूत के विद्यार्थियो को भेंट किया सामान
-खुशियो का कारवां प्रोजैक्ट के साथ लायंस कल्ब बार्डर तथा मयंक फाऊंडेशन के साथ मिलकर चलाया प्रकल्प-
फिरोजपुर, 21 अप्रैल, 2025: जरूरतमंद विद्यार्थियो की सहायता करने के उद्देश्य से डीसी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल द्वारा लायंस कल्ब फिरोजपुर बार्डर तथा मयंक फाऊंडेशन के सहयोग से सरकारी प्राईमरी स्कूल गांव तूत में गिफ्टिंग स्माईल्स: खुशियों का कारवां प्रोजैक्ट के तहत जरूरतमंद स्पैशल विद्यार्थियो को सामान वितरित किया गया है। स्कूल अध्यापको व विद्यार्थियो ने उक्त सामाजिक संस्थाओ के प्रतिनिधियो के साथ सरकारी स्कूल के विद्यार्थियो को किताबे, लंच बॉक्स, स्कूल बैग, जूते, यूनिफोर्म, वॉटर बोटल सहित अन्य सामान भेंट किया गया है।
प्रिंसिपल याचना चावला ने बताया कि डीसीएम ग्रुप के सीईओ डा. अनिरूद्ध गुप्ता के प्रयासो से यह मुहिम शुरू की गई थी और इसका अन्य विद्यार्थियो को काफी लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि स्कूल सरकारी स्कूलो में पढऩे वाले जरूरतमंद विद्यार्थियो की सहायता करने के उद्देश्य से खुशियों का कारवां प्रोजैक्ट शुरू किया था। जिसके तहत अन्य बच्चो से सामान एकत्रित करके उसे उन बच्चो तक पहुंचाना था, जिन्हें वाकई जरूरत थी। हैड मिस्ट्रेस ऋतिका सोनी ने बताया कि विद्यार्थियो और अध्यापको ने गांव तूत के सरकारी स्कूल में बच्चो को सामान दिया और म्यूजिक टीम द्वारा गीतो के माध्यम से बच्चो साथ खुशी के पल सांझा किए।
इस अवसर पर मयंक फाऊंडेशन के चरणजीत ङ्क्षसह, लायंक कल्ब बार्डर के दीपक गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।