Ferozepur News
दास एंड ब्राऊन व डीसी मॉडल स्कूल में दशहरा पर्व मनाया, विद्यार्थियो को अध्यापको ने बताया महत्तव
दास एंड ब्राऊन व डीसी मॉडल स्कूल में दशहरा पर्व मनाया, विद्यार्थियो को अध्यापको ने बताया महत्तव
फिरोजपुर, 4 अक्तुबर 2022
दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल व डीसी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में बुराई पर अच्छाई के प्रतीक दशहरे के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियो ने संगीत, गीत, रामायण की चौपाईयो का बखान किया।
प्रिंसिपल याचना चावला व डिप्टी प्रिंसिपल चारू यादव ने बताया कि विद्यार्थियो राम, लक्ष्मण, सीता व हनुमान के संवाद किए और भगवान की महिमा का बखान किया।
बच्चो ने राम-रावण बनकर रामलीला भी खेली। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियो के दशहरे के महत्तव के बारे में बताया गया और उन्हें कहा कि इसी दिन भगवान राम ने लंका के राजा रावण को मारकर सीता को उनकी बंदिश से मुक्त करवाया था। प्रिंसिपल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम करवाने से विद्यार्थियो में आपसी प्रेम व भाईचारे की भावना बढ़ती है।
इस अवसर पर वीपी डा. सैलिन, सीनियर वीपी जतिन्द्र, हैडमिस्ट्रेस अर्चना, ऋतिका सोनी, वीपी प्रेमानंद, एवीपी प्रीति सेठी व प्रियंका सहित अन्य उपस्थित थे।