Ferozepur News
एटीएल मैराथन में डीसीएम इंटरनैशनल के विद्यार्थी टॉप-30 प्रोजैक्ट में शामिल, नैशनल में दिखाएंगे दमखम
August 20, 2022
0 96 1 minute read
एटीएल मैराथन में डीसीएम इंटरनैशनल के विद्यार्थी टॉप-30 प्रोजैक्ट में शामिल, नैशनल में दिखाएंगे दमखम
फिरोजपुर, 20 अगस्त, 2022
विद्यार्थियो को तकनीक व इनोवेशन में आधुनिक विश्वस्तरीय शिक्षा देने में अग्रसर डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल के विद्यार्थियो ने एक बार फिर इतिहास रचते हुए पूरे देश में जिले सहित स्कूल का नाम रोशन किया है। प्रिंसिपल मनीश पंवार ने बताया कि मैराथन में देश भर में 150 टीमो का चयन हुआ था, जिनमें एटीएल मैराथन की इंफ्रास्टक्चर कैटागिरी में स्कूल ने पूरे देश में टॉप 30 प्रोजैक्ट में अपनी जगह बनाई है। उन्होंने कहा कि स्कूल ने पंजाब में दूसरा तथा फिरोजपुर में पहला स्थान हासिल किया है।
उन्होंने कहा कि स्कूल टीम में गयारहवी बी कक्षा के विद्यार्थी विक्रमजीत सिंह व तनुष ग्रोवर ने हिस्सा लिया था, जोकि अब नैशनल लेवल मैराथन में हिस्सा लेंगे। प्रिंसिपल ने बताया कि यह गर्व की बात है कि सीमावर्ती जिले के विद्यार्थी अटल टिंकरिंग लैब में सामाजिक कुरीतियो पर आए दिन नएं-नएं अविष्कार करके पूरे देश में जिले का नाम चमका रहे है। डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल भविष्य के वैज्ञानिक तैयार कर रहा है। स्कूल की एटीएल लैब में विद्यार्थी कुरीतियो पर अपने मैंटर्स के सहयोग से रोजाना अविष्कार करते है। यही कारण है कि एटीएल के क्षेत्र में विद्यार्थी अकसर हरेक प्रतियोगिता में अव्वल स्थान हासिल करते है। विद्यार्थियो को एटीएल मैंटर मनदीप ङ्क्षसह व रश्मि ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
फिरोजपुर, 20 अगस्त, 2022
विद्यार्थियो को तकनीक व इनोवेशन में आधुनिक विश्वस्तरीय शिक्षा देने में अग्रसर डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल के विद्यार्थियो ने एक बार फिर इतिहास रचते हुए पूरे देश में जिले सहित स्कूल का नाम रोशन किया है। प्रिंसिपल मनीश पंवार ने बताया कि मैराथन में देश भर में 150 टीमो का चयन हुआ था, जिनमें एटीएल मैराथन की इंफ्रास्टक्चर कैटागिरी में स्कूल ने पूरे देश में टॉप 30 प्रोजैक्ट में अपनी जगह बनाई है। उन्होंने कहा कि स्कूल ने पंजाब में दूसरा तथा फिरोजपुर में पहला स्थान हासिल किया है।
उन्होंने कहा कि स्कूल टीम में गयारहवी बी कक्षा के विद्यार्थी विक्रमजीत सिंह व तनुष ग्रोवर ने हिस्सा लिया था, जोकि अब नैशनल लेवल मैराथन में हिस्सा लेंगे। प्रिंसिपल ने बताया कि यह गर्व की बात है कि सीमावर्ती जिले के विद्यार्थी अटल टिंकरिंग लैब में सामाजिक कुरीतियो पर आए दिन नएं-नएं अविष्कार करके पूरे देश में जिले का नाम चमका रहे है। डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल भविष्य के वैज्ञानिक तैयार कर रहा है। स्कूल की एटीएल लैब में विद्यार्थी कुरीतियो पर अपने मैंटर्स के सहयोग से रोजाना अविष्कार करते है। यही कारण है कि एटीएल के क्षेत्र में विद्यार्थी अकसर हरेक प्रतियोगिता में अव्वल स्थान हासिल करते है। विद्यार्थियो को एटीएल मैंटर मनदीप ङ्क्षसह व रश्मि ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
August 20, 2022
0 96 1 minute read