Ferozepur News
फादर्स डे के उपलक्ष्य में युवा समाजसेवी विपुल नारंग ने अपने पिता की याद में वृद्ध आश्रम में अंध विद्यालय में दान दिया
फादर्स डे के उपलक्ष्य में युवा समाजसेवी विपुल नारंग ने अपने पिता की याद में वृद्ध आश्रम में अंध विद्यालय में दान दिया
फिरोजपुर, 19.6.2022: फादर्स डे के उपलक्ष्य में युवा समाजसेवी विपुल नारंग ने अपने पिता की याद में वृद्ध आश्रम में अंध विद्यालय में दान दिया। विपुल ने बताया कि उसके पिता ने हमेशा ही उसे समाज सेवा के मार्ग पर चलने का रास्ता दिखाया था। आज अपने पिता के पद चिन्हों पर चलते हुए उसने अंध विद्यालय में जाकर जब उन लोगों की जरूरत जॉनी तो उसे बताया कि वहां के लोगों को ढोलक की जरूरत है। उसने अंध विद्यालय में जाकर एक ढोलकी तथा गर्मी को देखते हुए जलजीरा की पेटियां भेंट की।
इसी तरह विपुल ने रामबाग वृद्ध आश्रम में 20 पेटी जलजीरा एक बीपी मशीन तथा एक शुगर की मशीन वृद्धों के स्वास्थ्य हेतु दान की। विपुल द्वारा उठाए गए इस कदम की रेड क्रॉस सेक्रेटरी अशोक बहल तथा रामबाग कमेटी अध्यक्ष हरीश गोयल ने खूब सराहना की है। विपुल नारंग ने बताया कि वह अपने हर एक खुशी के उत्सव को जरूरतमंदों की भलाई करके ही मनाता है।